विश्व व्यापी भयानक बीमारी की मार झेल रहा भारत एवं उत्तराखंड । उत्तराखंड में दिन पे दिन स्थिति गंभीर हो रही है। और उत्तराखंड में सख्त कोविड कर्फ्यू भी चल रहा है। इसी बीच उत्तराखंड के युवावों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। ( उत्तराखंड में नौकरी ) उत्तराखंड के विभिन्न अस्पतालों में , पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड ( उपनल ) के माध्य्म से 507 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इसके लिए उपनल ने नॉकरी के लिये विज्ञप्ति जारी कर दी है।

इन पदों के लिए उपनल को ईमेल करके आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड में नौकरी के लिए जिलेवार पदों का विवरण –
- चमोली – 06 पद
- टिहरी – 21 पद
- रुद्रप्रयाग- 16 पद
- हरिद्वार – 55 पद
- देहरादून – 70 पद
- पौड़ी – 86 पद
- अल्मोड़ा – 01 पद
- बागेश्वर – 07 पद
- चंपावत। 17 पद
- नैनीताल। 228 पद

उपनल द्वारा निकली गई ये भर्ती अस्थाई हैं। यह भर्ती निम्न पदो के लिए निकली गई हैं –

फार्मासिस्ट, लैब अटेंडेंट, आशुलिपिक , गनमैन, सफाई कर्मी, ड्राइवर कम मैकेनिक, वार्ड बॉय , वार्ड आया, स्टाफ नर्स , लैब टेक्नीशियन , तथा OT टैक्नीशियन सम्मिलित हैं। लॉकडौन में नौकरी छोड़ कर घर बैठे युवावों के लिए ये अच्छी खबर है। अस्थायी ही सही कुछ तो रोजगार मिलेगा।

सभी युवाओं से निवेदन है, कि उपनल की वेबसाइट में जाकर पूरी जानकारी देखकर आवेदन करें ।
उपनल की वेबसाइट 👇
https://www.upnl.co.in
उपनल की विज्ञप्ति के लिंक 👇 https://upnl.co.in/VacanciesUpnlC.aspx
उपरोक्त दी हुई वेबसाइट द्वारा आप उपनल की वेबसाइट में जाकर आवेदन को विस्तृत रूप से देख सकते हैं।
उपनल कॉन्टेक्ट डिटेल | Upnl contect Detail
Contact Details ( Head Office )-
Uttrakhand purv sainik kalyan Nigam Ltd
And man Road garhi cant Dehradun, Uttarakhand, India pin code -248001
Phone- 0135 -2750178
Fax -0135-2754041
Email – rpo@upnl.co.in
info@upnl.co.in
Website –https://www.upnl.co.in
Contact Details ( RPO Haldwani )
Uttrakhand purv sainik kalyan Nigam Ltd
Near Nainital bank , pili kothi, kaladhungi road , Haldwani Uttarakhand , pin -263139
Phone – 05946-263196
Email -upnl_haldwani@rediffmail.com
निवेदन
सभी पाठक मित्रों से निवेदन हैं कि आवेदन करने से पूर्व उपनल की वेबसाइट में विज्ञप्ति को अच्छे से देख लें , सारी प्रक्रिया समझ ले। अधिक जानकारी के लिए उपरोक्त में उपनल की कॉन्टेक्ट डिटेल दी गई है। उस पर फ़ोन करके या email करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तराखंड में नौकरी के अलावा उत्तराखंड संबंधित हमारे निम्न लेख भी देखिए 🙏👇
कटारमल सूर्य मंदिर अल्मोड़ा ,उत्तराखंड के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें