Saturday, September 7, 2024
Homeसमाचार विशेषरोजगार समाचारउत्तराखंड में नौकरी का सुनहरा अवसर | Job in Uttrakhand 2021

उत्तराखंड में नौकरी का सुनहरा अवसर | Job in Uttrakhand 2021

विश्व व्यापी भयानक बीमारी की मार झेल रहा भारत एवं उत्तराखंड । उत्तराखंड में दिन पे दिन स्थिति गंभीर हो रही है। और उत्तराखंड में सख्त कोविड कर्फ्यू भी चल रहा है। इसी बीच उत्तराखंड के युवावों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। ( उत्तराखंड में नौकरी ) उत्तराखंड के विभिन्न अस्पतालों में , पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड  ( उपनल ) के माध्य्म से  507 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इसके लिए उपनल ने नॉकरी के लिये विज्ञप्ति जारी कर दी है।

उत्तराखंड में नौकरी
उपनल की वेबसाइट

इन पदों के लिए उपनल को ईमेल करके आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखंड में नौकरी के लिए जिलेवार पदों का विवरण –

  • चमोली – 06 पद
  • टिहरी –   21 पद
  • रुद्रप्रयाग- 16 पद
  • हरिद्वार –  55 पद
  • देहरादून – 70 पद
  • पौड़ी –      86 पद
  • अल्मोड़ा –  01 पद
  • बागेश्वर –     07 पद
  • चंपावत।    17 पद
  • नैनीताल।   228 पद
उत्तराखंड में नौकरी
पदों की विस्तृत डिटेल

उपनल द्वारा निकली गई ये भर्ती अस्थाई हैं। यह भर्ती निम्न पदो के लिए निकली गई हैं –

फार्मासिस्ट,  लैब अटेंडेंट,  आशुलिपिक , गनमैन, सफाई कर्मी, ड्राइवर कम मैकेनिक, वार्ड बॉय , वार्ड आया, स्टाफ नर्स , लैब टेक्नीशियन , तथा OT टैक्नीशियन सम्मिलित हैं।  लॉकडौन में नौकरी छोड़ कर घर बैठे युवावों के लिए ये अच्छी खबर है। अस्थायी ही सही कुछ तो रोजगार मिलेगा। सभी युवाओं से निवेदन है, कि उपनल की वेबसाइट में जाकर पूरी जानकारी देखकर आवेदन करें । उपनल की वेबसाइट – https://www.upnl.co.in

Best Taxi Services in haldwani

उपनल की विज्ञप्ति के लिंक  https://upnl.co.in/VacanciesUpnlC.aspx

उपरोक्त दी हुई वेबसाइट द्वारा आप उपनल की वेबसाइट में जाकर आवेदन को विस्तृत रूप से देख सकते हैं।

 उपनल कॉन्टेक्ट डिटेल –

Contact Details ( Head Office )-

Uttrakhand purv sainik kalyan Nigam Ltd And man Road garhi cant  Dehradun, Uttarakhand, India pin code -248001 Phone- 0135 -2750178 Fax -0135-2754041

Emailrpo@upnl.co.in

info@upnl.co.in

Website –https://www.upnl.co.in

Contact Details ( RPO Haldwani )

Uttrakhand purv sainik kalyan Nigam Ltd

Near Nainital bank , pili kothi, kaladhungi road , Haldwani Uttarakhand , pin -263139

Phone – 05946-263196

Email -upnl_haldwani@rediffmail.com

निवेदन – सभी पाठक मित्रों से निवेदन हैं कि उत्तराखंड में नौकरी के आवेदन करने से पूर्व उपनल की वेबसाइट में विज्ञप्ति को अच्छे से देख लें , सारी प्रक्रिया समझ ले। अधिक जानकारी के लिए उपरोक्त में उपनल की कॉन्टेक्ट डिटेल दी गई है। उस पर फ़ोन करके या email करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तराखंड में नौकरी के अलावा उत्तराखंड संबंधित हमारे निम्न लेख भी देखिए 

कटारमल सूर्य मंदिर अल्मोड़ा ,उत्तराखंड के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

उत्तराखंड में देवभूमि जान सेवा केंद्र, स्वरोजगार के अच्छे विकल्प बन रहे हैं। बहुत आसानी से आप अपने क्षेत्रीय बाजार में ,देव भूमि जन सेवा केंद्र खोल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं Read more….

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Bikram Singh Bhandari
Bikram Singh Bhandarihttps://devbhoomidarshan.in/
बिक्रम सिंह भंडारी देवभूमि दर्शन के संस्थापक और लेखक हैं। बिक्रम सिंह भंडारी उत्तराखंड के निवासी है । इनको उत्तराखंड की कला संस्कृति, भाषा,पर्यटन स्थल ,मंदिरों और लोककथाओं एवं स्वरोजगार के बारे में लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments