मित्रों यदि आप स्वरोजगार करना चाहते हो, और आपको इंटरनेट का अच्छा ज्ञान है , तो आप अपने क्षेत्र में जन सेवा केन्द्र या Common service center खोल कर अपनी कमाई कर सके हो। इसके लिए सरकार डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत , इस प्रकार के केंद खोलने के लिए मदद कर रही है। ( devbhumi jan seva kendra )
कई लोगो ने गांवो और कस्बो में खोल भी लिए हैं। पहाड़ो में इस प्रकार के देवभूमी जन सेवा केंद्र के सफल होने की काफी संभावनाएं रहती हैं। क्योंकि पहाड़ो में अक्सर सब कामो के लिए जिला बाजार जाना पड़ता है। और कई गांवों से जिला मुख्यालय बहुत दूर होता है। और उनकी स्थानीय बाजार नजदीक होती है।

यदि बैंक से पैसा निकलना, आधार कार्ड के काम, पैन कार्ड के काम, ऑनलाइन आवेदन, आदि डिजिटल कार्य नजदीक में हो जाय तो, पहाड़ के स्थानीय नागरिकों को भी काफी सुविधा हो जाएगी। और वो लोग जिला मुख्यालय जाने के लिए 200 से 300 तक खर्च कर देते हैं। अगर उनके घर के पास ये सुविधा खोल दे तो 100 रुपये तक वो देवभूमी जन सेवा केंद्र वाले को खुशी ख़ुशी देंगे। इस हिसाब से जन सेवा केंद्र वाले कि अच्छी कमाई हो जाएगी।
पहाड़ी कहावतें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
देवभूमी जन सेवा केंद्र के लिए कैसे आवेदन करें | How to apply for devbhumi jan seva kendra
देव भूमि जन सेवा केंद्र खोलने के लिए सर्वप्रथम आपको
http://register.csc.gov.in पर जाकर कॉमन सर्विस सेंटर के लिए रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको 1400 का शुल्क देंंना पड़ेगा।
रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको उस जगह की फ़ोटो भी अपलोड करनी पड़ेगी जहाँ आप सेंटर खोलना चाहते हैं। फार्म भरने के बाद आपको एक id मिलेगी जिससे आप आवेदन को ट्रैक कर सकते हो। आवेदन स्वीकार होने के बाद आपको प्रशिक्षण दिया जाएगा। और आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
फिर आपको सरकारी और गैरसरकारी योजनाओं और कार्यो को डिजिटल में करने की अनुमति मिल जाएगी । यह अनुमति सबको नही मिलती।
इसके बाद आप अपने केंद्र और ऑनलाइन कोर्सेज ,csc बाजार, कृषि सेवायें , ई कॉमर्स ,एयर ,रेल, बस टिकट, पैन कार्ड , पासपोर्ट, बिल जमा, रिचार्ज, पैसे निकलना आदि कार्य ऑनलाइन कर पाओगे। इसके लिए सरकार आपसे कोई चार्ज नही लेगी।
आप अपनी कीमत अपने क्षेत्र के हिसाब से खुद तय कर सकते हैं।
कुमाउनी रायते की परंपरागत रेसिपी के लिये यहाँ क्लिक करें
देवभूमि डिजिटल जन सेवा केंद्र के लिए आवश्यक चीजें
- 100 से 150 वर्ग मीटर का कमरा
- एक या दो पर्सनल कप्यूटर जिसमे windows xp के लेटेस्ट वर्जन हो
- एक या दो प्रिंटर
- डिजिटल कैमरा /वेब कैमरा / अच्छे कैमरा वाला फोन
- Biomatric scaner
- इंटरनेट कनेक्शन अच्छी स्पीड वाला।
निवेदन –
देवभूमी जन सेवा केंद्र वाला स्वरोजगार आजकल बहुत लोग कर रहे हैं। सारे कार्य डिजिटल होने के कारण बहुत अच्छी कमाई कर रहें है। उपरोक्त में जो आवश्यक चीजे बताई गई हैं, उनमे से आप सारी इलेक्ट्रॉनिक चीजे सेकेण्ड हैंड ले सकते हो। देहरादून हल्द्वानी काशीपुर आदि शहरों में आसानी से कम कीमत में मिल जाते हैं।