Wednesday, April 17, 2024
Homeसमाचार विशेषरोजगार समाचारउत्तराखंड समूह ग भर्ती अगस्त 2021 || उत्तराखंड वाहन चालक की भर्ती...

उत्तराखंड समूह ग भर्ती अगस्त 2021 || उत्तराखंड वाहन चालक की भर्ती 2021 || Uttarakhand group C Driver vacancy 2021

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मध्य नजर , उत्तराखंड सरकार बेरोजगार मित्रों के लिए पूरी तरह मेहरबान दिख रही है। इसलिए लगातार उत्तराखंड समूह ग के अंतर्गत भर्तियां निकाल रही हैं। वर्तमान में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( uksssc) ने 164 वाहन चालक , प्रवर्तन चालक, डिस्पैच राइडर की भर्ती निकाली है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( uksssc) द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत वाहन चालक के 161 पद, परिवहन विभाग के अंतर्गत प्रवर्तन चालक के 02 पद, और नागरिक सुरक्षा के अंतर्गत डिस्पैच राइडर के 01 पद , कुल 164 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 10.20.2021 तक online आवेदन कर सकते हैं।

वाहन चालक भर्ती

वाहन चालक भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां –

  • विज्ञापन प्रकाशन की तिथि – 24 अगस्त 2021
  • ऑनलाइन आवेदन की आरम्भ तिथि – 27 अगस्त 2021
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 10 सितंबर 2021
  • परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि -12 सितंबर 2021
  • लिखित परीक्षा का अनुमानित समय – दिसम्बर 2021

वाहन चालक व प्रवर्तन चालक पद के लिए आयु सीमा –

  • 21 वर्ष से 42 वर्ष तक 

वाहन चालक प्रवर्तन चालक के लिए वेतन –

  • 21700 से 69,100 ( लेबल 3 )

 

वाहन चालक एवं प्रवर्तन चालक के लिए शैक्षणिक योग्यता –

  • किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 8 वी पास हो। और चयन वर्ष के प्रथम दिवस से पूर्वर्ती पांच वर्षों से अन्यून अवधि का विधिमान्य ड्राइवर लाइसेंस होना चाहिए। और मोटरयान अधिनियम ,1988 और उसके अधीन बनाये गए यातायात नियमो की जानकारी होनी चाहिए।
  • यथास्थिति भारी ,हल्के वाहन को चलाने का वैध चालक लाइसेंस नियम-16 के आधीन रिक्ति के सेवानियोजन कार्यालय को अधिसूचित किये जाने के दिनांक से पूर्व से 03 वर्ष से अन्यून अवधि का रखता हो।

डिस्पैच राइडर के लिए के 01 पद के लिए शैक्षणिक योग्यता –

Best Taxi Services in haldwani

माध्यमिक शिक्षा परिषद या मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वी पास ।

डिस्पैच राइडर के लिए अन्य योग्यता वाहन चालक पद के बराबर हैं।

नोट

उत्तराखंड समूह ग के अंतर्गत वाहन चालक पद ( (Uttarakhand group c driver vacancy ) एवं अन्य पदों के ऑनलाइन फार्म भरने से पहले , उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग का विज्ञापन को भली भांति पढ़ लें।

वाहन चालक पदों का विज्ञापन देखने / डाऊनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए चयन आयोग की वेबसाइट में जाने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे अन्य लेख यहाँ देखे –

Tag – Uttarakhand driver bharti 2021 | Uttarakhand vaahan chalk bharti || Driver bharti 2021 in Uttarakhand | उत्तराखंड वाहन चालक की भर्ती 2021

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Bikram Singh Bhandari
Bikram Singh Bhandarihttps://devbhoomidarshan.in/
बिक्रम सिंह भंडारी देवभूमि दर्शन के संस्थापक और लेखक हैं। बिक्रम सिंह भंडारी उत्तराखंड के निवासी है । इनको उत्तराखंड की कला संस्कृति, भाषा,पर्यटन स्थल ,मंदिरों और लोककथाओं एवं स्वरोजगार के बारे में लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments