Friday, March 31, 2023
Homeसामान्य ज्ञानउत्तराखंड का राज्य खेल , से जुड़ी रोचक बातें

उत्तराखंड का राज्य खेल , से जुड़ी रोचक बातें

उत्तराखंड का राज्य खेल || Uttarakhand ka rajya khel –

उत्तराखंड के फुटबॉल में पुराने अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए  उत्तराखंड सरकार ने सन 2011 में फुटबॉल को उत्तराखंड का राज्य खेल घोषित किया। उत्तराखंड में फुटबाल अंग्रेजों के समय से खेला जा रहा है। सन 1937 में देहरादून डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन (Dehradun District Sports Association )(DDSA) का गठन हुआ था। सन् 1950 में देहरादून स्थित 48वीं गोरखा बटालियन(Gurkha Battalion )ने फाइनल में रांसी स्टेडियम, पौड़ी कोलकाता के प्रसिद्ध क्लब ईस्ट बंगाल (East Bengal )से सामना किया, और गोरखा बटालियन को हार मिली । सन 1953 में देहरादून की भारतीय सैन्य अकादमी (India military academy ) ने दिल्ली में आयोजित डूरंड कप (Durand Cup )फाइनल में मोहन बागान क्लब (Mohun Bagan Club ) के साथ खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया।

उसके बाद 1958 में डूरंड कप के फाइनल में पहुंचने वाली देहरादून की गोरखा ब्रिगेड मद्रास रेजीमेंट के साथ खेलते हुए दूसरे स्थान पर रही। सन 1966 में गोरखा ब्रिगेड ने सिख रेजीमेंट को 2-0 से हरा कर डूरंड कप में विजय प्राप्त की । इसी टीम ने सन 1969 में सीमा सुरक्षा बल ( Border Security Force ) को हराकर दूसरी बार डूरंड कप का फाइनल जीता। सन 1960 में जूनियर सुब्रतो कप ( Junior Subroto Cup ) शुरू हुआ और तब से 1972 तक स्कूल स्तर की इस राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में देहरादून की विभिन्न जूनियर टीमें सात बार फाइनल में पहुँची।

गोरखा मिलिट्री स्कूल की टीम ने सन् 1964 एवं 1965 में सुब्रतो कप जीता। देहरादून की गोरखा ब्वॉयज कम्पनी ने सन् 1969, 1970 एवं 1972 में सुब्रतो कप जीता। गोरखा मिलिट्री स्कूल की टीम 1961 में सुब्रतो कप में रनर अप रही।

वर्तमान में उत्तराखंड के राज्य खेल फुटबॉल की अपने राज्य में हालत खस्ता है। इस खेल बाहर मैदान पर खिलाड़ी कम ,  अंदर  एसोसिएशन ज्यादा खेल रही हैं। उत्तराखंड का राज्य खेल एसोसिएशनों और सरकार की खींचतान में फंस है।

उत्तराखंड का राज्य खेल

उत्तराखंड के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी || famous football player of Uttarakhand – 

उत्तराखंड के प्रमुख फुटबॉल खिलाडियों में राम बाहदुर क्षेत्री ,भारत के बेहतरीन मिडफ़ील्डरों में से एक है। इनके अलावा भूपेंद्र सिंह रावत एक कुशल फुटबॉल खिलाड़ी थे। उत्तराखंड के अनिरुद्ध थापा ,मनीष मैथानी ,रोहित दानू ,साहिल पंवार ,दीपेंद्र नेगी ,पवन कुमार जोशी ,अमर बाहदुर गुरंग आदि खिलाड़ियों ने फूटबाल में उत्तराखंड का नाम रोशन किया।

इन्हे भी पढ़े –

लोक विश्वास में इसे तारे का मल समझकर प्रकृति का बहुत बड़ा नुकसान देते हैं हम।

कत्यूरी राजा धामदेव ने हराया था सागर गढ़ तल युद्ध मे मुस्लिम आक्रांताओं को ।

पहाड़ों के फलों का राजा कहते हैं माल्टा फल को। जाने इसके फायदे

हमारे व्हाट्सप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments