Thursday, February 20, 2025
Homeराज्यदेहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर के कार्य में तेजी लाने के निर्देश

देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर के कार्य में तेजी लाने के निर्देश

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान अधिकारियों को देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से रिस्पना और बिंदाल कॉरिडोर के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस परियोजना को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाए और इसके लिए केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया जाए। इसके साथ ही राज्य सेक्टर से भी कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।

यातायात में संभावित वृद्धि के मद्देनजर निर्णयमुख्यमंत्री ने बताया कि देहरादून में लगातार बढ़ रही जनसंख्या, वाहनों की संख्या और पर्यटकों की आमद को ध्यान में रखते हुए इस परियोजना को शीघ्र पूरा किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद शहर में यातायात का दबाव और अधिक बढ़ जाएगा, जिसे ध्यान में रखते हुए देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए।

boat

रिस्पना और बिंदाल नदी पर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माणइस परियोजना के तहत रिस्पना नदी पर 11 किलोमीटर और बिंदाल नदी पर 15 किलोमीटर लंबे चार लेन के एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इन नदियों के तल में स्थित विद्युत लाइन, हाई टेंशन लाइन, और सीवर लाइन को स्थानांतरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, एलिवेटेड रोड के साथ नदी के दोनों किनारों पर रिटेनिंग वाल बनाई जाएगी और बाढ़ सुरक्षा के उपाय भी किए जाएंगे।

Hosting sale

यह भी पढ़े : धिन्नरपाता लोक नृत्य : कुमाऊं की अनूठी बाल क्रीड़ा (Dhinrrapata Folk Dance: A Unique Child’s Play of Kumaon)

Best Taxi Services in haldwani

सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देशमुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को परस्पर समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इस परियोजना को शीघ्र पूरा किया जा सके। उन्होंने राज्य के अन्य शहरों के लिए भी सुनियोजित योजनाएं तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य में चल रही सभी विकास योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ जनता को मिले और उनकी गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।

नंदा राजजात यात्रा की तैयारियां भी शुरू करने के निर्देशमुख्यमंत्री ने आगामी नंदा राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देशित किया कि यूआईआईडीबी, देहरादून एलिवेटेड रोड, गढ़वाल और कुमाऊं की कनेक्टिविटी परियोजनाओं, मानसखंड मंदिर माला मिशन और नंदा राजजात यात्रा की नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी समय-समय पर इन कार्यों की समीक्षा करेंगे।

बैठक में वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूदइस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष श्री विश्वास डाबर, मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक श्री धनंजय मोहन, सचिव श्री शैलेश बगोली, श्री नितेश झा, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, श्री वी. षणमुगम, श्री एस.एन. पाण्डेय, डॉ. आर. राजेश कुमार, श्री रणवीर सिंह चौहान, जिलाधिकारी देहरादून श्री सविन बंसल, उपाध्यक्ष एमडीडीए श्री बंशीधर तिवारी, एसएसपी देहरादून श्री अजय सिंह, नगर आयुक्त श्रीमती नमामि बंसल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : माया माया झन कए | कुमाऊनी गीत लिरिक्स और अर्थ | (Kumaoni Song Lyrics & Meaning)

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Pramod Bhakuni
Pramod Bhakunihttps://devbhoomidarshan.in
इस साइट के लेखक प्रमोद भाकुनी उत्तराखंड के निवासी है । इनको आसपास हो रही घटनाओ के बारे में और नवीनतम जानकारी को आप तक पहुंचना पसंद हैं।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments