देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने भर्तियों की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और अभ्यर्थी-अनुकूल बनाने के लिए एक नया कदम उठाया है। आयोग जल्द ही एक Mobile App लॉन्च करने जा रहा है, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी अपनी उंगलियों पर सभी भर्ती संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। अभी तक, UKPSC सभी भर्तियों के नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करता था। अभ्यर्थियों को आवेदन करने, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और आंसर की देखने के लिए वेबसाइट पर जाना पड़ता था। लेकिन अब, नए Mobile App के आने से अभ्यर्थियों को यह सब कुछ अपने स्मार्टफोन पर ही कर सकेंगे।
Mobile App के प्रमुख फीचर्स:
- नई भर्तियों के विज्ञापन: अभ्यर्थियों को Mobile App पर ही नई भर्तियों के विज्ञापन मिलेंगे।
- ऑनलाइन आवेदन: App के माध्यम से अभ्यर्थी सीधे अपने मोबाइल से आवेदन कर सकेंगे।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड: एडमिट कार्ड भी App से ही डाउनलोड किए जा सकेंगे।
- आंसर की: आंसर की भी App पर जारी होगी और अभ्यर्थी इसे देखकर चुनौती भी दे सकेंगे।
- सूचनाएं: अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के हर चरण पर नोटिफिकेशन मिलेंगे।
UKPSC के सचिव गिरधारी सिंह रावत के अनुसार, इस Mobile App के लिए निविदा जारी की जा चुकी है। जो भी संस्था इसे तैयार करेगी, उसे सभी सुरक्षा मानकों को पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि इस App का मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी समय पर मिलना सुनिश्चित करना है।
अभ्यर्थियों के लिए Mobile App के फायदे:
- आसानी: अब अभ्यर्थियों को भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए बार-बार वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं होगी।
- सुविधा: App के माध्यम से अभ्यर्थी कहीं भी, कभी भी आवेदन कर सकेंगे।
- समय की बचत: App के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया तेजी से पूरी होगी।
- पारदर्शिता: App के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी।
यह नया Mobile App उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इससे उन्हें सरकारी नौकरी पाने में आसानी होगी।
यह भी पढ़े : सीतावनी रामनगर का पौराणिक इतिहास जुड़ा है माँ सीता और लव कुश से।