Thursday, December 26, 2024
Homeराज्यलेह-लद्दाख में तैनात जवान संजय रावत का हार्ट अटैक से निधन, क्षेत्र...

लेह-लद्दाख में तैनात जवान संजय रावत का हार्ट अटैक से निधन, क्षेत्र में शोक

श्रीनगर: लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान पौड़ी के जवान संजय रावत का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। जवान के निधन की खबर सुनते ही पूरे इलाके में शोक का माहौल है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जवान का पार्थिव शरीर आज 5 अप्रैल को उनके पैतृक गाँव पहुंचेगा। इसके बाद श्रीनगर में उन्हें अलकनंदा नदी के किनारे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार दिया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पौड़ी जिले के खिर्सू ब्लॉक के कुसली गांव के जवान संजय रावत को लेह में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। जवान की मौत से परिवार में शौक की लहर है। उनके निधन से उनकी 5 साल की बेटी और 6 माह के बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया है। संजय रावत पिछले 13 सालों से भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

amazon sale

सैनिक संजय रावत के चाचा सोहन सिंह रावत ने बताया कि सेना की तरफ से एक सूचना प्राप्त हुई थी। उसमें बताया गया कि संजय को बीते 3 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया था, जिससे उनकी मौत हो गई। इस खबर को सुनते ही परिवार के साथ ही कुसली गांव में कोहराम मच गया। उन्होंने यह भी बताया कि उनके वीर सैनिक बेटे के आकस्मिक निधन से पूरे परिवार पर गहरा शोक छा गया है।

पौड़ी का जवान संजय रावत

पौड़ी का जवान संजय रावत, पौड़ी जिले के खिर्सू ब्लॉक के कुसली गांव के रहने वाले थे। वे पिछले 13 सालों से भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनके दो बच्चे हैं। एक 5 साल की बेटी और 6 माह का बेटा।

Best Taxi Services in haldwani

इसे पढ़े : कुमाऊँ के पहलवान धन बाहदुर की कुश्ती ,कुमाऊनी लोक कथा।

शहीद जवान संजय रावत को श्रद्धांजलि

शहीद जवान संजय रावत के निधन पर क्षेत्र के लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। लोगों ने कहा कि जवान संजय रावत ने देश की सेवा करते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया है। उनकी शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Pramod Bhakuni
Pramod Bhakunihttps://devbhoomidarshan.in
इस साइट के लेखक प्रमोद भाकुनी उत्तराखंड के निवासी है । इनको आसपास हो रही घटनाओ के बारे में और नवीनतम जानकारी को आप तक पहुंचना पसंद हैं।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments