Sunday, November 17, 2024
Homeव्यक्तित्वगिरीश तिवारी गिर्दा का जीवन परिचय और गिर्दा की कविताएं हिंदी में।

गिरीश तिवारी गिर्दा का जीवन परिचय और गिर्दा की कविताएं हिंदी में।

गिरीश चंद्र तिवारी “गिर्दा ” जनकवि ,पटकथा लेखक ,गीतकार,गायक, निर्देशक एवं उत्तराखंड संस्कृति की तथा उत्तराखंड राज्य के सच्चे हितेषी थे।

गिर्दा का प्रारंभिक जीवन

गिरीश तिवारी गिर्दा का जन्म 10 सिंतबर 1945 को उत्तराखंड, अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक में ज्योली नामक गाँव मे हुवा था। गिरीश तिवारी जी के पिता का नाम हंसादत्त तिवारी था। और माता जी का नाम जीवंती देवी था। गिर्दा की आरंभिक शिक्षा अल्मोड़ा से पूर्ण की। और 12वी की परीक्षा नैनिताल से (व्यक्तिगत) पूर्ण की ।तत्कालीन संस्कृति कर्मी, रंगकर्मी मोहन उप्रेती और बृजेन्द्र लाल शाह इनके प्रेरणा श्रोत बने।

गिर्दा, घर से निकल कर पीलीभीत, बरेली रहे। फिर लखनऊ और अलीगढ़ में इन्होंने रिक्शा चलाने का कार्य किया। वही इनकी मुलाकात कुछ वामपंथी मजदूर संगठनों से हुई, वही से इनको गरीबो और वंचितों को समझने और जानने का मौका मिला।

गिरीश तिवारी का सामाजिक एवं साहित्य जीवन –

कुछ समय लखनऊ में अस्थाई नौकरी करने के बाद, गिर्दा ने 1967 में गीत और नाटक प्रभाग में स्थाई नौकरी की। और लखनऊ आकाशवाणी में भी आना जाना चलता रहा। लखनऊ रहने के दौरान ,गिर्दा लिखने के साथ साथ पंत,फैज,निराला,ग़ालिब, आदि कवियों एवं लेखकों पर अध्ययन किया। 1968 में गिर्दा ने कुमाऊनी कविताओं का संग्रह शिखरों के स्वर प्रकाशित किया। इसके बाद गिर्दा ने अनेक कुमाऊनी कविताये लिखी तथा कई कविताओं को स्वरबद्ध किया। इसके साथ साथ, अंधेर नगरी चौपट राजा, अंधायुग, नगाड़े खामोश हैं, धनुष यज्ञ जैसे अनेक नाटकों का  निर्देशन किया।

उत्तराखंड आंदोलन में एक जनकवि के रूप में गिर्दा –

Best Taxi Services in haldwani

1974 से उत्तराखंड में आंदोलन शुरू हो गए थे। चिपको आंदोलन, नीलामी विरोध में आंदोलन । इन आंदोलनों में गिर्दा ने एक जनकवि का रूप धारण कर ,अपनी कविताओं से इन आंदोलनों को एक नई धार दी। नीलामी विरोध आंदोलन में गिर्दा की कविता, “आज हिमालय तुमन कै धतोंछो, जागो हो जागो मेरा लाल”

1974 में उत्तराखंड आंदोलन और 1984 में नशा नही रोजगार दो आंदोलनों में गिरीश तिवारी गिर्दा के गीतों ने नई,धार और नई शक्ति दी। 1994 में उत्तराखंड राज्य आंदोलन में जनकवि गिरीश तिवारी गिर्दा के गीत “धरती माता तुम्हारा ध्यान जागे ”

से आंदोलन की शुरुआत होती थी और हम लड़ते रया भुला हम लड़ते रूलो  गीत तो जैसे उत्तराखंड राज्य आंदोलन की जान बन गया। जैंता एक दिन तो आलो उ दिन यो दूनी में गीत ने आंदोलन को नई धार दे दी।इस प्रकार गिरीश तिवारी गिर्दा एक जनकवि के रूप में देश मे ही नही विश्व विख्यात हो गए।

गिरीश तिवारी गिर्दा की मृत्यु –

गिर्दा वो फक्कड़ कवि थे, उनके मन में जो भी संवेदना जागती थी,उसे वो लिखडालते थे या गा लेते थे। उत्तराखंड गढ़वाली भाषा के प्रसिद्ध गायक नरेंद्र सिंह नेगी जी के साथ उन्होंने ,कई बार जुगलबंदी से विदेशों तक धूम मचाई। गिर्दा को गीत ,कविता से इतना प्रेम था,कि उस समय जाती पाती से जकड़े उत्तराखंड में हुड़का केवल हरिजन वर्ग के लोग धारण करते थे,उन्होंने जाती पाती के बंधनों को तोड़ कर,हुड़का धारण किया,और ऐसा धारण किया कि विश्व विख्यात हो गए।गिरीश चंद्र तिवारी गिर्दा की मृत्यु 22 अगस्त 2010 को पेट मे अल्सर की बीमारी के कारण हुई।

गिरीश तिवारी गिर्दा का जीवन परिचय और गिर्दा की कविताएं हिंदी में।

गिरीश तिवारी गिर्दा की कविताएं

सारा पानी चूस रहे हो नदी समुंदर लूट रहे हो गिर्दा की कविता –

एक तरफ बर्बाद बस्तियाँ ,
एक तरफ हो तुम।
एक तरफ डूबती कश्तियाँ ,
एक तरफ हो तुम।
एक तरफ हैं सूखी नदियाँ,
एक तरफ हो तुम।।
एक तरफ है प्यासी दुनियाँ,
एक तरफ हो तुम।

अजी वाह! क्या बात तुम्हारी ।
तुम तो पानी के व्योपारी,
खेल तुम्हारा तुम्हीं खिलाड़ी,
बिछी हुई ये बिसात तुम्हारी।।
सारा पानी चूस रहे हो,
नदी, समन्दर लूट रहे हो ।
गंगा-यमुना की छाती पर
कंकड़-पत्थर कूट रहे हो।।
उफ! तुम्हारी ये खुदगर्जी ।
चलेगी कब तक ये मनमर्जी,
जिस दिन डोलगी ये धरती,
सर से निकलेगी सब मस्ती।।

महल-चौबारे बह जायेंगे।
खाली रौखड़ रह जायेंगे,
बूँद-बूँद को तरसोगे जब ,
बोल व्योपारी ! तब क्या होगा?
नगद उधारी !तब क्या होगा??
आज भले ही मौज उड़ा लो ।
नदियों को प्यासा तड़पा लो,
गंगा को कीचड़ कर डालो ।
लेकिन डोलेगी जब धरती ,
बोल व्योपारी ! तब क्या होगा?
वर्ल्ड बैंक के टोकनधारी !
तब क्या होगा ?
योजनकारी ! तब क्या होगा ?
नगद उधारी ,तब क्या होगा ?
एक तरफ हैं सूखी नदियाँ !
एक तरफ हो तुम।
एक तरफ है प्यासी दुनियाँ,
एक तरफ हो तुम।

इसे भी पढ़े: खतड़वा त्यौहार कुमाऊँ का लोकपर्व पर एक लेख । कब है 2024  में खतड़वा ?

गिर्दा की कविता – जैंता एक दिन तो आलो पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Bikram Singh Bhandari
Bikram Singh Bhandarihttps://devbhoomidarshan.in/
बिक्रम सिंह भंडारी देवभूमि दर्शन के संस्थापक और लेखक हैं। बिक्रम सिंह भंडारी उत्तराखंड के निवासी है । इनको उत्तराखंड की कला संस्कृति, भाषा,पर्यटन स्थल ,मंदिरों और लोककथाओं एवं स्वरोजगार के बारे में लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments