देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने टोंस नदी के निचले हिस्सों में रहने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। नैटवार मोरी जलविद्युत परियोजना (HPS) के बैराज में अत्यधिक मलबे के जमाव के कारण कल, शनिवार, 13 जुलाई 2025 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक ट्रैश रैक की सफाई का कार्य किया जाएगा। इस दौरान बैराज के गेट खोले जाएंगे, जिससे टॉन्स नदी में लगभग 250 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा सकता है।
नैटवार मोरी HPS (SJVN) के बैराज इंचार्ज श्री कुलदीप लखेड़ा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बैराज के ट्रैश रैक में भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया है, जिससे जल प्रवाह बाधित हो रहा है और हेड लॉस में वृद्धि हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिए ही यह सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़े : Harela Festival 2025 | उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला की फोटो और हरेला पर्व की शुभकानाएं !
सफाई प्रक्रिया के दौरान जल स्तर को नीचे करने के लिए बैराज के गेट खोले जाएंगे, जिससे नदी के निचले हिस्से में जल प्रवाह तेज होने और जल स्तर में अचानक वृद्धि होने की संभावना है। उत्तराखंड DIPR (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से सभी संबंधित व्यक्तियों से इस अवधि में सावधानी बरतने और टोंस नदी से उचित दूरी बनाए रखने का विनम्र अनुरोध किया है।
Naitwar Mori Project के बैराज के ट्रैश रैक में अत्यधिक मात्रा में मलबा (debris) एकत्र हो जाने के कारण जल प्रवाह में बाधा उत्पन्न हो रही है तथा हेड लॉस में वृद्धि देखी जा रही है। इस स्थिति के समाधान हेतु कल दिनांक 13.07.25 को ट्रैश रैक की सफाई की जाएगी।
यह कार्य प्रातः 10:00 बजे… pic.twitter.com/tXBdxcH7Bv— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) July 12, 2025
नदी किनारे रहने वाले, मछली पकड़ने वाले और किसी भी अन्य गतिविधि के लिए नदी का उपयोग करने वाले सभी लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई अप्रिय घटना न हो, लोगों को इस अवधि के दौरान नदी के करीब जाने से बचना चाहिए।