देहरादून: मुख्यमंत्री धामी जी ने आज मुख्यमंत्री आवास में नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री सेठ को उनके नए पद पर पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री धामी जी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-साथ पुलिस को स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि पुलिस को सशक्त बनाने के साथ-साथ उन्हें आधुनिक तकनीक से भी लैस किया जाएगा।
राज्य सरकार का संकल्प उत्तराखंड को नशा मुक्त राज्य बनाना है और इस दिशा में पुलिस की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान को तेज किया जाएगा और ड्रग्स माफिया और तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री जी ने यातायात सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नए पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ ने मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड को मिला नया पुलिस प्रमुख: दीपम सेठ बने 13वें DGP