उत्तरकाशी आपदा अपडेट: उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में हाल ही में आई आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है। धराली, हर्षिल क्षेत्रों से अब तक 190 लोगों को भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) द्वारा सकुशल मातली शिफ्ट किया जा चुका है। लगातार चल रहे रेस्क्यू अभियानों में अब तक 65 से अधिक लोगों को हेली सेवा के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
आईटीबीपी का अतिरिक्त बल लगातार घटनास्थल की ओर रवाना किया जा रहा है, ताकि राहत कार्यों में और तेजी लाई जा सके। साथ ही, हवाई सेवा के माध्यम से आवश्यक खाद्यान्न सामग्री भी लगातार धराली पहुंचाई जा रही है।
गंभीर रूप से प्रभावित गंगोत्री हाईवे को सुचारु करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। पापड़गाड़, भटवाड़ी के पास भू-धंसाव से क्षतिग्रस्त 200-250 मीटर मार्ग को खोल दिया गया है, जबकि गंगनानी (लिम्चा गाड़) क्षेत्र में पुल के बह जाने से रुके मार्ग को बहाल करने का कार्य तेजी से चल रहा है।
यह भी पढ़े: बादल फटना क्या है? उत्तराखंड में Cloud Burst की वजह और प्रभाव
आपदा की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी पहुंचकर रेस्क्यू किए गए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि,
“सरकार आपदा क्षेत्रों में फंसे प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षित निकालने और उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।”
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित गांवों में रहने वाले लोगों को हरसंभव सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, उन्होंने सभी संबंधित विभागों को बंद सड़कों को शीघ्र खोलने और आवश्यक सेवाएं बहाल करने के निर्देश भी दिए।
लोगों ने राहत कार्यों के लिए सरकार और प्रशासन का आभार प्रकट किया है, और सरकार के त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन की सराहना की है।
सरकार की निगरानी में राहत, बचाव और पुनर्वास का कार्य लगातार जारी है, और प्रशासन हर स्तर पर हालात को सामान्य करने के प्रयासों में जुटा हुआ है।