Sunday, November 17, 2024
Homeडिजिटल दुनियाउत्तराखंड मतदाता सूची 2022 को कैसे डाऊनलोड करें! जानिए यहां

उत्तराखंड मतदाता सूची 2022 को कैसे डाऊनलोड करें! जानिए यहां

मित्रों उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक हैं। चुनाव आयोग की तिथि के अनुसार 14 फरवरी 2022 को उत्तराखंड में मतदान होना सुनिश्चित है। 28 जनवरी 2022 नामांकन की अंतिम तिथि थी। मैदान सज चुका है। प्रत्याशी मैदान में उतर गए हैं। राजनीति दलों ने अपना पूरा जोर लगा रखा है। उधर चुनाव आयोग अपनी पूरी तैयारी के साथ लगा हुआ है। सबकी तैयारी हो गई है। तो क्या मतदाताओं की भी तैयारी पूरी हो गई ? अब आप वोट जिसको भी दो, वो आपकी मर्जी और आपका अधिकार है।

लेकिन वोट देने के लिए जो आवश्यक चीजें हैं वो आपको तैयार करके रखनी है। जिसमे पहली और सबसे महत्वपूर्ण चीज है ,उत्तराखंड मतदाता सूची 2022 में आपका नाम होना। आप अपने मत का उपयोग तभी कर पाएंगे जब आपका उत्तराखंड वोटर लिस्ट 2022 में नाम होगा । अब सवाल यह है कि उत्तराखंड वोटर लिस्ट 2022 कैसे देखें या उत्तराखंड मतदाता सूची 2022 कहाँ देखें ?

इस कोरोना बीमारी के समय उत्तराखंड की वोटर लिस्ट 2022 को देखने के लिए आपको कही भी नही जाना है। यदि आपके पास एक अच्छा नेट कनेक्शन वाला स्मार्टफोन है, तो आप अपने फोन में  उत्तराखंड की वोटर लिस्ट आसानी से देख सकते हैं। चलिए आज आपको इस लेख में बताते हैं कि उत्तराखंड वोटर लिस्ट 2022 मोबाईल में कैसे निकालें !

उत्तराखंड मतदाता सूची 2022 में नाम

उत्तराखंड वोटर लिस्ट2022 में अपना नाम  देखने के लिए दिए गए इन स्टेपों को फ़ॉलो करे और आसानी से अपना और अपने परिवार का नाम देखें –

  • सर्वप्रथम आप आयोग के पोर्टल https://www.nvsp.in में जाएंगे ।
  • फिर अपनी id और पासवर्ड से लॉगिन करेंगे।
Best Taxi Services in haldwani

Note – वोटर आईडी कार्ड डाऊनलोड के लिए कौन से पोर्टल पर रजिस्टर करें व कैसे करे ? और अपना वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें यह जानने के लिए यहां क्लिक करें।

  • अब यदि आप केवल अपना नाम मतदाता सूची में देखना चाहते हैं, तो आप search in electoral roll में क्लिक करेंगे। एक फार्म खुलेगा । जिसमे पहला विकल्प होगा आपके पास वोटर id नंबर है या नही ।अगर है तो search by epic no. पर क्लिक करके आगे बढे और अपना नाम मतदाता सूची में देख लें। और यदि आपके पास अपना वोटर आईडी नंबर नही है,तो आप search by detail में क्लिक करके आगे बढ़ेंगे।
  • अब आप यदि उत्तराखंड वोटर लिस्ट 2022 पीडीएफ ( Uttarakhand voter list 2022 pdf ) डाऊनलोड करना चाहते हैं तो लॉगिन करने के बाद Download electoral roll pdf में क्लिक करंगे ।
  • फिर एक पेज खुलेगा जिसमे ऑप्शन होगा , सेलेक्ट स्टेट अर्थात राज्य चुने । यहां हम अपना राज्य उत्तराखंड चुन कर go ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद वह हमें सीधे उत्तराखंड चुनाव आयोग के पेज में ले जाएगा।

उत्तराखंड मतदाता सूची 2022

  • यहां पहला ऑप्शन होगा select roll इसमे आपको सलेक्ट करना है , final electoral roll  as on 01.01.2022 फिर दूसरा ऑप्शन है select district इसमे आप जिला सेलेक्ट करेंगे। उसके बाद select Ac में अपना विधानसभा क्षेत्र सेलेक्ट करेंगे। फिर select part में अपना नजदीकी निर्वाचन केंद्र का नाम सलेक्ट करेंगे। यदि आपको आपके निर्वाचन केंद्र का नाम नहीं पता तो आप लिस्ट में से अपने घर के सबसे नजदीक के स्कूल का नाम छांट लें।

उत्तराखंड मतदाता सूची 2022

  • फिर कैप्चा भर कर view pdf के ऑप्शन पर क्लिक करें। आपके गावँ या आपके क्षेत्र की पूरी मतदाता सूची का पीडीएफ खुल जायेगा। जिसे आप सेव करके प्रयोग कर सकते हैं।

उत्तराखंड वोटर लिस्ट 2022 ऑनलाइन करने  से मतदाताओं को अपना नाम वोटर लिस्ट में देखने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे घर बैठ कर अपना नाम उत्तराखंड वोटर लिस्ट 2022 में देख सकते हैं। मतदान केंद्र में भी समय की बचत होगी और वोटिंग जल्दी जल्दी हो पाएगी। और कोरोना काल मे सामाजिक दूरी और अन्य नियमों का पालन आसानी से हो पायेगा।

मतदाता सूची ऑनलाईन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
उत्तराखंड में परिवार रजिस्टर यहां देखें ऑनलाइन

उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन में मिलेगा अद्भुत शांति और सुकून !

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Bikram Singh Bhandari
Bikram Singh Bhandarihttps://devbhoomidarshan.in/
बिक्रम सिंह भंडारी देवभूमि दर्शन के संस्थापक और लेखक हैं। बिक्रम सिंह भंडारी उत्तराखंड के निवासी है । इनको उत्तराखंड की कला संस्कृति, भाषा,पर्यटन स्थल ,मंदिरों और लोककथाओं एवं स्वरोजगार के बारे में लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments