मित्रों सबको अपने मतदान का प्रयोग करना जरूरी है। अपने मत का प्रयोग करने के लिए सबसे मुख्य आवश्यक चीज होती है, voter ID card जिसे भारत का चुनाव आयोग ( election commission of India ) जारी करता है। यदि आपका वोटर कार्ड किसी कारणवश खो गया या भूल गए तो आप ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाऊनलोड करके अपना काम चला सकते हैं। या id प्रूफ के रूप में प्रयोग के कर सकते हैं।
प्रस्तुत लेख में हम ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड करना और अपना वोटर आईडी नंबर ऑनलाइन निकालना सीखेंगे। यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।
- Online Voter id card download करने के लिए सर्वप्रथम चुनाव आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in/e-epic में जाएंगे । जहाँ डाऊनलोड epic card पर क्लिक करेंगे। या आप सीधे , डाऊनलोड करने की वेबसाइट https://www.nvsp.in पर भी जा सकते हैं।
- उपरोक्त वेबसाइट में लॉगिन रजिस्टर पर क्लिक करके ,आप लॉगिन पेज पर चले जाओगे । वहां आपको सबसे नीचे इस लाइन पर क्लिक करना है । Don’t have account, Register as a new user.
- अब आपके सामने एक फार्म खुलेगा । जिसमे आपने अपना मोबाईल नंबर भर कर ओटीपी मंगाना है। ओटीपी भरने के बाद आपसे सामने एक और ऑप्शन आएगा epic no . है और epic no नहीं है का विकल्प आएगा। चुकी आपका वोटर id पहले बन चुका है। इसलिए आपको epic no है। पर क्लिक करना है। ईमेल ईद और पासवर्ड कनफर्म करके भरें। यहां पर पासवर्ड बनाने के लिए पहला अक्षर कैपिटल लैटर बाकी स्माल फिर @उसके संख्यातम मतलब अंकों में लिखें। उसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करें।
- रजिस्टर होने के बाद , दुबारा लॉगिन पे जाएं, वहां ईमेल और पासवर्ड डालें। और कैप्चा भरें।
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। यहाँ आपके सामने हरे बैकग्राउंड में e-epic Download का विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप एक नए पेज में पहुच जाओगे यहाँ आपको Epic no या refrence form no सेलेक्ट करना होगा। epic no का मतलब आपके पास अपना वोटर id card नंबर है। और refrence form no का मतलब है, जिस फार्म से आपने voter ID card के लिए apply किया है,उस फार्म के रेफरेंस नंबर । आपने जिस विकल्प पर क्लिक किया उस नंबर को भर ले । उसके बाद अपना राज्य सलेक्ट कर लें। उदाहरण के लिए आप online voter ID card Uttarakhand से डाऊनलोड कर रहें तो राज्य के विकल्प में उत्तराखंड डालेंगे। उसके बाद search पर क्लिक करें।
- अब आपका डिजिटल वोटर आईडी कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा।
- इसके बाद आपके रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा ओटीपी कंफर्म करने के बाद अपना डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Table of Contents
वोटर आईडी नंबर ऑनलाइन कैसे पता करें ?
उपरोक्त में हमने आपको वोटर आईडी नंबर या फार्म रेफरेंस नंबर से वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना सिखाया । अब यदि आपको अपना वोटर आईडी नंबर नही पता हो तो, वोटर आईडी नंबर कैसे पता करें ? मतदाता सूची में अपना नाम कैसे ढूंढे ? ये दोनों काम भी आप ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं। कैसे ये हम बताएंगे ।
- पूर्व की भांति लॉगिन करें। फिर search in electoral roll में क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक फार्मानुमा वेब पेज खुल जायेगा। जिसमे सबसे ऊपर विकल्प होगा वोटर ईद से सर्च करें या दूसरा विकल्प होगा विवरण द्वारा सर्च करें। आपको यदि अपनी वोटर आईडी कार्ड नंबर नही पता तो आप विवरण द्वारा सर्च करेंगे। यदि आप मतदाता सूची में नाम या मतदाता सूचना पत्र सर्च करना चाहते हैं ,और आपको अपना voter id number पता है, तो आप वोटर ईद से सर्च करें का विकल्प क्लिक कर सकते हैं।
- दिए गए फार्म में नाम,उम्र,जिला,विधानसभा क्षेत्र भर कर सर्च विकल्प पर क्लिक करें। आपकी छोटी सी डिटेल आएगी उसे आप view details के ऑप्शन पर क्लिक करंगे तो ,आपका मतदाता सूचना पत्र खुल जायेगा जिसे लेकर आप मतदान केंद्र जा सकते हैं। या उसमे दी गई वोटर आईडी नबर से ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं।
परिवार रजिस्टर ऑनलाइन देखने के लिए यहां क्लिक करें।