भीमताल: भीमताल में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 23 लोग घायल हुए हैं।
मृतकों की पहचान:
- गंगा धामी (48) पत्नी खडक़ सिंह निवासी खेला धारचूला।
- खडक़ सिंह (55) पुत्र जय सिंह निवासी खेला धारचूला।
- सुरेंद्र सिंह धर्मसत्तू (58) पुत्र ललित सिंह धर्मसत्तू निवासी ग्राम टिमटिया तेजम पिथौरागढ़।
- दक्ष पंत (6) पुत्र विनोद पंत निवासी ग्राम सिमाइल बेरीनाग हाल निवासी पिथौरागढ़।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। यह राशि उत्तराखंड परिवहन निगम, सड़क सुरक्षा निधि और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी जाएगी। इसके अलावा, गंभीर रूप से घायलों को तीन लाख रुपये और सामान्य रूप से घायलों को 15 से 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री धामी जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएं और जरूरत पड़ने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जाए। सरकार मृतकों के परिजनों और घायलों को हर संभव मदद प्रदान करेगी। हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
यह हादसा उत्तराखंड के लिए एक बड़ी क्षति है। हम सभी मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड: निकाय चुनाव की तिथि घोषित, 25 जनवरी को होगी मतगणना