सिरोबगड़: पौड़ी जनपद के श्रीनगर स्थित बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोबगड़ के पास लगातार हो रही बारिश के चलते दो स्थानों पर मलबा आने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर जाने वाले वाहनों को फरासू के निकट सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है। वहीं कुछ वाहनों को कालियासौड़ पुलिस चौकी पर भी रोककर रखा गया है, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
इधर, हिमालयी क्षेत्रों में जारी भारी वर्षा के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। श्रीनगर के गोवा बीच क्षेत्र में नदी का पानी बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंच गया है, जिससे सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई है।
खतरे को देखते हुए धारी देवी मंदिर क्षेत्र में भी अलकनंदा का जलस्तर काफी ऊपर आ गया है। एहतियातन मंदिर को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया है। मंदिर के आसपास स्थित प्रसाद की दुकानों में पानी भर जाने से उन्हें भी बंद करा दिया गया है।
यह भी पढ़े: सातों आठों की शुभकामनाएं | Satu Aathu Festival Uttarakhand
सुरक्षा के दृष्टिगत जल पुलिस और स्थानीय पुलिस लगातार अनाउंसमेंट कर रही है और भक्तों सहित आसपास मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने और सतर्क रहने की अपील कर रही है।
⛈️ प्रशासन ने साफ किया है कि जब तक मौसम सामान्य नहीं होता और सड़क मार्ग पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक वाहनों की आवाजाही पर रोक जारी रहेगी।
