नैनीताल: भारत के उपराष्ट्रपति महोदय के जनपद नैनीताल भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक को लेकर विशेष डायवर्जन प्लान जारी किया है। 27 जून 2025 को सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक अथवा VVIP कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
इन मार्गों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध:
- VVIP रूट पर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
- शहर हल्द्वानी से कालाढूंगी मार्ग होते हुए पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाले सभी वाहन रामपुर रोड से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
- तिकोनिया चौक हल्द्वानी से लेकर बैण्ड-1 बैरियर (ज्योलीकोट) तक का क्षेत्र जीरो जोन घोषित किया गया है।
- हल्द्वानी से नैनीताल की ओर जाने वाले वाहनों का डायवर्जन निम्नलिखित स्थानों पर किया गया है:
- नैनीताल बैंक तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक की ओर
- नगर निगम चौक से अड्डा पार्किंग की ओर
- बैण्ड-1 से ज्योलीकोट से रूट बैण्ड-2, बैण्ड-1 से मंगोली, कालाढूंगी की ओर
- नैनीताल से वापसी हेतु भवाली, भीमताल मार्ग
रोडवेज/टैक्सी वाहनों पर भी रहेगा प्रभाव:
- रोडवेज/टैक्सी स्टैंड पर 20 मिनट पूर्व ही सभी बसें व टैक्सियाँ रोक दी जाएंगी।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड सरकार का बड़ा ऐलान: RIMC छात्रों को मिलेगी ₹1000 मासिक छात्रवृत्ति
अन्य मार्गों पर भी प्रतिबंध:
- पंचक्की तिराहा से कालाढूंगी की ओर जाने वाले वाहन पंचक्की तिराहा पर ही रोक दिए जाएंगे।
- गोलापार से कालाढूंगी की ओर जाने वाले वाहन महाकाली जनरल स्टोर तिराहा पर ही रोक दिए जाएंगे।
- भवाली से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन रानीबाग, सलड़ी चौकी, चंदादेवी, अमृतपुर गेट के पास रोक दिए जाएंगे।
प्रमुख बिंदु:
- फ्लैग प्लांट कार्यक्रम के दौरान भवाली से मस्जिद तिराहा होते हुए हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी वाहनों को बैण्ड-1 बैरियर से पहले ही 2 किमी पहले भवाली की ओर रोका जाएगा।
- वीवीआईपी रूट पर फ्लैग प्लांट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के मुख्य व लिंक मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
उत्तराखंड पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित ट्रैफिक नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। अधिक जानकारी के लिए @nainitalpolice के सोशल मीडिया हैंडल्स पर संपर्क किया जा सकता है।