उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले के नौगांव विकासखंड के सुनारा गांव के निवर्तमान प्रधान कुलदीप रावत को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कुलदीप रावत को यह सम्मान केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत के अधीन स्थापित इस समिति का मुख्य उद्देश्य गांव में जल आपूर्ति से जुड़े कार्यों का प्रभावी प्रबंधन, संचालन और रखरखाव करना है।
सुनारा गांव के प्रधान कुलदीप रावत ने बताया कि उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति में उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उनके नाम का चयन किया है। वे बताते हैं, “यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। मुझे उम्मीद है कि यह सम्मान अन्य ग्राम प्रधानों को भी प्रेरित करेगा।”
उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता मधुकांत कोटियाल ने बताया कि विभागीय सर्वेक्षण के आधार पर पेयजल संचालन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले प्रधानों में कुलदीप रावत का नाम सबसे आगे रहा। उन्होंने बताया कि कुलदीप रावत ने जल जीवन मिशन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया है।
जल जीवन मिशन के तहत सुनारा गांव में पेयजल की उपलब्धता में काफी सुधार हुआ है। गांव के हर घर में अब स्वच्छ पेयजल उपलब्ध है। ग्राम प्रधान कुलदीप रावत ने बताया कि इस योजना के तहत गांव में जल संरक्षण के लिए भी कई उपाय किए गए हैं।
कुलदीप रावत को मिलने वाला यह राष्ट्रीय सम्मान पूरे उत्तराखंड के लिए गौरव का क्षण है। यह दिखाता है कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।