देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केदारनाथ क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित व्यवसायियों को 9.64 करोड़ रुपये की राहत राशि वितरित की। यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दी गई है और इसे सीधे लाभार्थियों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि लिनचौली से सोनप्रयाग तक के पैदल और मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से कई व्यवसायियों को भारी नुकसान हुआ है। राज्य सरकार ने इन प्रभावितों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया है। उन्होंने कहा, “केदारनाथ क्षेत्र में आई आपदा एक दुखद घटना थी। स्थानीय लोगों की सहायता एवं प्रशासन की मदद से रेस्क्यू अभियान तेजी से पूर्ण किया गया। आपदा के दौरान प्रभावित हुए लोगों एवं व्यापारियों की मदद के लिए राज्य सरकार हमेशा तत्पर रहेगी।”
धामी ने कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग को और सुगम बनाए जाने पर निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भव्य एवं दिव्य श्री केदारनाथ धाम बनाने का कार्य गतिमान है। केदारनाथ क्षेत्र में करोड़ों की योजनाओं पर निरंतर कार्य चल रहा है इन योजनाओं से स्थानीय लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता प्रदान हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय लोगों की हर संभव मदद हेतु संकल्पित है।”
इस अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत चौधरी, गढ़वाल कमिश्नर श्री विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग डॉ. सौरव गहरवार एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास देहरादून में मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत केदारनाथ क्षेत्र में अतिवृष्टि से लिनचौली से सोनप्रयाग तक पैदल तथा मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से विभिन्न प्रभावित व्यवसायियों की क्षतिपूर्ति हेतु ₹9 करोड़ 64 लाख की राहत धनराशि… pic.twitter.com/q37ZnX0LJK
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) September 27, 2024
यह भी पढ़े : अस्वस्थ शिक्षकों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर सख्त कार्रवाई, तीन दिन में रिपोर्ट मांगी