Wednesday, April 24, 2024
Homeसंस्कृतिउत्तराखंड की लोककथाएँलछुवा कोठारी और उसके बेटों के किस्से, कुमाउनी लोक कथा

लछुवा कोठारी और उसके बेटों के किस्से, कुमाउनी लोक कथा

कुमाऊं में एक जगह का नाम है, बाराकोट, उसके पास कोठयार गावँ में एक लछुवा नाम का आदमी रहता था। लछुवा के सात बेटे थे। और सभी सात बेटे एक से बढ़कर एक मूर्ख थे। लछुवा कोठारी के बेटों के कई किस्से मशहूर हैं। उनमें से कुछ किस्से आज आपके सामने प्रस्तुत करते हैं। कहते हैं उनके कोठयार गावँ में कभी धूप नहीं आती थी। एक पर्वत सारे गावँ को ढक देता था। एक दिन लछुवा कोठारी के बेटों ने पर्वत को खोदने की ठानी, पर्वत खोदते, खोदते कई दिन बीत गए पर्वत टस से मस नही हुवा। फिर उन्होंने यह काम छोड़ कर , धूप सेकने के लिए और जाड़े से बचने के लिए माल भाबर चले गए, और साथ मे अपने गाय, बछिया समान भी ले गए। छः महीने बाद जब वो माल भाभर से वापस आये ,घर के नजदीक पहुचकर उनमें से एक भाई को याद आयी कि उनकी माँ के पास घाघरा नही है, तो माँ के लिए घाघरा ले जाया जाय ।यह विचार सभी भाइयों को उत्तम लगा, तब उनमें से एक ने कहा कि माँ कि नाप का पता कैसे चलेगा? उसके बाद सभी भाई एक चीड़ के पेड़ पर, अपने अपने अनुसार माँ की नाप बताने लगे। ऐसा करते करते उन्होंने पूरा दिन बिता दिया,और शाम को उनको खबर मिली कि उनकी माँ मर गई है।

Hosting sale

लछुवा कोठारी

इसके बाद जब वे सातों भाई,अपनी माँ की चिता को अग्नि देने जा रहे थे तो, उनमें से एक भाई ने अपनी जेब से भट्ट का दाना निकाला और वो नीचे गिर गया। वह भाई बोला, पहले मुझे मेरा भट्ट का दाना ढूंढ कर दो, फिर जाएंगे माँ को अग्नि देने। भट्ट का दाना ढूढने के चक्कर मे उन्होंने सारे जंगल मे आग लगा दी। आग में भूनकर भट्ट का दाना उछला तो, उन्हें मिल गया। उसने वो भुना दाना खाया तो उसे बड़ा स्वादिष्ट लगा। अब वो भाई जिद करने लगा कि मुझे सारे भट्ट ऐसे ही भून कर खाने हैं। अन्य भाई जैसे तैसे उस भाई को मना कर अपनी माँ की चिता को अग्नि देकर आये तो आधे रास्ते मे सारे भाई परेशान हो गए, क्योंकि उनका एक भाई कम हो गया था। उन्होंने कई बार गिन लिया ,गिनती में उनकी संख्या 6 ही निकलती थी ,जबकि वे सात भाई थे। वे रास्ते मे हैरान परेशान होकर अपने एक भाई को ढूढने लगे, तब रास्ते मे एक बटोही आ रहा था, उसने लछुवा कोठारी के बेटों से पूछा, कि तुम लोग परेशान क्यों हो रहे हो ? तब उन भाइयों में से एक ने कहा , श्रीमान हम सात भाई थे, हमारा एक भाई खो गया है। बटोही ने गिना वो हैरान हो गया , क्योंकि वो तो सात ही थे । बटोही ने कहा मेरी गिनती में तो तुम सात ही हो रहे हो। तुम कैसी गिनती कर रहे हो ? तब फिर एक भाई ने गिनती की और उसकी गिनती 6 भाइयों तक आकर खत्म हो गई। अब बटोही की समझ मे आया कि इनमें से जो भाई गिनती कर रहा है, वो खुद को नही गिन रहा है। तब व्व बटोही ने सबके सिर में एक एक जूता मार के 7 तक गिनती की और उन्हें बताया कि वे सात भाई हैं।

तब सभी भाई खुश होकर घर को गए। घर की तरफ जाते हुए उन्हें अपनी गाय बछियों की याद आयी, वे पर्वत से उचक -उचक कर अपनी अपनी गाय बच्चियां देखने लगे। उनकी गाय बछिया भूख प्यास से पहले ही मर गई थी। उनमें से एक ने कहा, “मेरी काली थक गई” दूसरा बोला, “मेरी झाली थक गई ” तीसरा बोला, “मेरी माली थक गई ” ऐसा करते करते वे आपस मे लड़ने लगे और लड़ते लड़ते सारे भाई पहाड़ से गिर कर मर गए।

Best Taxi Services in haldwani

इन किस्सों के अलावा लच्छू कोठारी के बेटों के कई किस्से कुमाऊं में प्रसिद्ध हैं।

तबसे काली कुमाऊं में लोग, मूर्ख व्यक्ति की तुलना लछुवा कोठारी के बेटों से करते हैं । पिछले दशक में तो कुमाऊं के अध्यापक भी पढ़ाई में कमजोर छात्रों की तुलना लच्छु कोठरी के बेटों से करते थे।

इन्हें भी पढ़े :-
रानी धना, कुमाऊं की वीरांगना रानी की कहानी
सांस्कृतिक नगरी द्वाराहाट क्यों ना बन पाई उत्तर की द्वारिका।
ट्वॉल – पहाड़ी आत्मा जो मशाल लेकर पहाड़ों पर अकेले चलती थी

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Bikram Singh Bhandari
Bikram Singh Bhandarihttps://devbhoomidarshan.in/
बिक्रम सिंह भंडारी देवभूमि दर्शन के संस्थापक और लेखक हैं। बिक्रम सिंह भंडारी उत्तराखंड के निवासी है । इनको उत्तराखंड की कला संस्कृति, भाषा,पर्यटन स्थल ,मंदिरों और लोककथाओं एवं स्वरोजगार के बारे में लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments