Thursday, September 21, 2023
Homeमनोरंजनकिथे रखा तेरा रेशमी रुमाल ट्रेंड कर रहा है आजकल । जानिए...

किथे रखा तेरा रेशमी रुमाल ट्रेंड कर रहा है आजकल । जानिए इसके बारे में !

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हिमाचली गीत महेला दी रानी :-

आजकल सोशल मीडीया का जमाना है। और कोई गीत,विडीयो एक बार सोशल मीडीया पर ट्रेंड हो जाता है तो, उसे रातों रात स्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता है। आजकल ऐसा ही एक हिमाचली डोगरी लोक गीत सोशल मीडीया पर चल रहा है। जिसके बोल हैं, ” किथे रखा तेरा रेशमी रुमाल’ ( kithe rakha tera reshmi rumal ) यह गीत आजकल लोगों की जुबा पर चढ़ा हुवा है। kithe rakha mera reshmi rumal गीत पर Instagram पर अनेकों Reels बन गई हैं। facebook पर भी यह गीत काफी ट्रेडिंग में चल रहा है। इस गीत की अल्बम का नाम महेला दी रानी है ।

किथे रखा तेरा रेशमी रुमाल
फ़ोटो साभार यूट्यूब वीडियो

किथे रखा तेरा रेशमी रुमाल’ गीत के बारे में  –

यह लोक गीत एक हिमाचली डोगरी लोक गीत है।  इस गीत को डोगरी लोक गायक मोहन ठाकुर जी ने गया है । और kithe rakha mera reshmi rumal के लिरिक्स भी मोहन ठाकुर ने लिखे हैँ। हिमाचली डोगरी लोक गीत को संगीतबद्ध किया है, नरेश नायब (म्यूजिकल माफिया)  ने । Kithe Rakha tera reshmi rumal’ गीत का मूल नाम मेहला दी रानी है। इसकी अलबम का नाम भी मेहला दी रानी है। इसके निर्माता और कम्पोजर हैं, रफिक फौजी और अशरफ बाली । इस गीत को Pahadi folk music नामक यूट्यूब चैनल से प्रसारित किया गया है।

किथे रखा तेरा रेशमी रुमाल’ video यहां देखें –

MY11Circle

Kithe Rakha tera reshmi rumal की सफलता को देखते हुए, इसके गायक मोहन ठाकुर ने मेहला दी रानी पार्ट-2 भी रिलीज कर दिया है।

Best Taxi Services in haldwani

इन्हें भी पढ़े – 

Manglachu tal – इस तालाब के किनारे ताली बजाते ही उठते हैं बुलबुले !

उत्तराखंड के वीर भड़ गढ़ू सुम्याल की वीर गाथा ! गढ़वाल में जिसकी वीर गाथा के पवाड़े गाये जाते हैं।

कानाताल उत्तराखंड शांति और सुकून के लिए , उत्तराखंड का प्रसिद्ध हिल स्टेशन है।

उत्तराखंड के इस मंदिर में हुवा था भगवान शिव और पार्वती का विवाह !

bike on rent in haldwaniविज्ञापन
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular

Recent Comments