किच्छा। सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा उत्तरांचल कॉलोनी निवासी गरिमा ने हाल ही में संपन्न हुई हाईस्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अपनी शानदार सफलता के साथ गरिमा ने प्रदेश स्तर पर 19वीं रैंक हासिल कर न केवल अपने विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
गरिमा ने अपनी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन और अपने माता-पिता के निरंतर सहयोग को दिया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के अलावा वह घर पर भी नियमित रूप से पढ़ाई करती थीं। अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताते हुए गरिमा ने कहा कि उनका सपना एक सफल इंजीनियर बनने का है और वह इसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
गरिमा के पिता, भगत सिंह, सिडकुल की एक प्रतिष्ठित कंपनी में कार्यरत हैं। अपनी बेटी की इस शानदार सफलता पर उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि गरिमा ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है।
अपनी सफलता का मंत्र साझा करते हुए गरिमा ने अन्य छात्रों को सलाह दी कि सफलता प्राप्त करने के लिए स्कूल के समय के अतिरिक्त घर पर भी लगातार मेहनत करना अत्यंत आवश्यक है।
गरिमा की इस असाधारण उपलब्धि से उनके विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, में जश्न का माहौल है। शिक्षक और सहपाठी उनकी इस सफलता पर बेहद खुश हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। गरिमा की यह सफलता निश्चित रूप से अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।