पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में भारी बारिश के कारण ढहे कलगड़ी पुल के स्थान पर बने नए बेली ब्रिज को छोटे वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है। इससे गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाले बुआखाल-धुमाकोट-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल हो गया है। पुल के खुलने से पौड़ी के कई क्षेत्रों, जैसे पैठाणी, थलीसैंण, चाकीसैंण, त्रिपालीसैंण, भरसार, बीरोंखाल और धुमाकोट, का सीधा संपर्क जिला मुख्यालय और कुमाऊं मंडल के रामनगर से फिर से जुड़ गया है।
रिकॉर्ड समय में हुआ निर्माण
पुराना पुल, जो कि 1970 में बना था, 6 अगस्त की सुबह भारी बारिश में बह गया था, जिससे कई क्षेत्रों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग खंड) धुमाकोट ने तुरंत काम शुरू किया। विभाग ने युद्धस्तर पर काम करते हुए रिकॉर्ड समय में 45 मीटर लंबे इस बेली ब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया।
कार्यदायी संस्था के अनुसार, अगले पाँच दिनों में पुल को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए भी पूरी तरह से खोल दिया जाएगा। इस पुल के निर्माण से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है, जिन्हें पिछले कई दिनों से आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।