नैनीताल/हल्द्वानी: श्री कैंची धाम स्थापना दिवस के अवसर पर 14 और 15 जून 2025 को होने वाले श्रद्धालुओं के भारी जमावड़े को देखते हुए, जनपद नैनीताल और हल्द्वानी के लिए विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है। यह योजना 14 जून 2025 को सुबह 6:00 बजे से लागू होकर 16 जून 2025 की रात्रि 10:00 बजे तक प्रभावी रहेगी। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं और पर्यटकों की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाना है, जिसके लिए शटल सेवाओं और विभिन्न पार्किंग स्थलों का प्रावधान किया गया है।
Table of Contents
शटल सेवा और पार्किंग व्यवस्था:
कैंची धाम के लिए शटल सेवा विभिन्न बिंदुओं से संचालित की जाएगी, जिनमें नैनीबैण्ड-2 नैनीताल रोड भवाली व सैनिटोरियम पार्किंग भवाली, पेट्रोल पम्प भवाली, ब्लॉक पार्किंग भीमताल, खैरना, डॉट चौराहा नैनीताल, प्रस्तावित आई0एस0बी0टी0 पार्किंग, गौलापार हल्द्वानी, रोडवेज/केमू स्टेशन हल्द्वानी और रेलवे स्टेशन काठगोदाम शामिल हैं।
चौपहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल पनीराम ढाबा कैंची धाम से 1.5 किमी अल्मोड़ा मार्ग की ओर, भवाली चौराहे के पास पुराना रोडवेज स्टेशन पार्किंग, नैनीबैण्ड-2 नैनीताल रोड, सैनेटोरियम भवाली, अर्द्धनिर्मित रातीघाट मार्ग, फरसौली परिवहन निगम पार्किंग, रामलीला मैदान भवाली और विकास भवन भीमताल पार्किंग निर्धारित किए गए हैं।
14 जून 2025 का ट्रैफिक प्लान (सुबह 06:00 बजे से रात्रि 24:00 बजे तक):
- समस्त बड़े वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- कैंची धाम को जाने वाले समस्त दुपहिया वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम, नैनीताल तिराहा कालाढूंगी, बाईपास तिराहा विकास भवन पार्किंग एवं डॉट चौराहा नैनीताल, मस्जिद तिराहा भवाली से प्रतिबंधित किया जाएगा।
- केमू/रोडवेज बसों, राशन, फल, सब्जी व अन्य आवश्यक सेवा वाहनों का आवागमन यथावत रहेगा।
- हल्द्वानी-काठगोदाम वाया ज्योलीकोट नं0-01 बैण्ड और नैनीताल की ओर से कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को सैनिटोरियम पार्किंग में पार्क कराकर शटल सेवा से कैंची धाम भेजा जाएगा।
- हल्द्वानी-काठगोदाम वाया भीमताल की ओर से कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को विकास भवन पार्किंग में पार्क कराकर शटल सेवा से कैंची धाम भेजा जाएगा।
- अल्मोड़ा की ओर से कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को खैरना में पार्क कराकर शटल सेवा से कैंची धाम भेजा जाएगा।
- ज्योलीकोट की ओर से अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर व अन्य पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले छोटे/टैक्सी वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से नैनीबैण्ड-2, नैनीबैण्ड-1, खुटानी बैण्ड से मुक्तेश्वर होते हुए क्वारब की ओर भेजा जाएगा।
- भीमताल की ओर से अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर व अन्य पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले छोटे/टैक्सी वाहनों को खुटानी बैण्ड से मुक्तेश्वर होते हुए क्वारब की ओर भेजा जाएगा।
- अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर व अन्य पहाड़ी क्षेत्रों की ओर से हल्द्वानी/मैदानी क्षेत्र को जाने वाले छोटे/टैक्सी वाहनों को क्वारब से डायवर्ट कर नथुवाखान, मुक्तेश्वर से खुटानी बैण्ड से भीमताल से हल्द्वानी की ओर भेजा जाएगा।
- रानीखेत की ओर से हल्द्वानी/मैदानी क्षेत्र को जाने वाले छोटे/टैक्सी वाहनों को खैरना से क्वारब, नथुवाखान, मुक्तेश्वर से खुटानी बैण्ड से वाया भीमताल होते हुए हल्द्वानी को भेजा जाएगा।
15 जून 2025 का ट्रैफिक प्लान (मध्यरात्रि 00:01 बजे से रात्रि 23:00 बजे तक):
- समस्त बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- इस अवधि में खुटानी बैण्ड भीमताल से खैरना तक समस्त केमू/रोडवेज बसों, राशन, फल, सब्जी व अन्य आवश्यक सेवा वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- कैंची धाम को आने वाले समस्त दुपहिया वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- दुपहिया वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम, नैनीताल तिराहा कालाढुंगी, बाईपास तिराहा भीमताल, विकास भवन पार्किंग भीमताल एवं डॉट चौराहा नैनीताल, मस्जिद तिराहा भवाली से प्रतिबंधित किया जाएगा।
- सैनिटोरियम भवाली, नैनीबैण्ड-1 भीमताल रोड, खैरना से श्री कैंची धाम को आने वाले समस्त वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालुओं को श्री कैंची धाम मंदिर केवल शटल सेवा के माध्यम से भेजा जाएगा।
- विभिन्न स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों (सैनिटोरियम पार्किंग, विकास भवन पार्किंग, खैरना) में पार्क कराकर शटल सेवा से कैंची धाम भेजा जाएगा।
- नैनीताल से कैंचीधाम धाम आने वाले श्रद्धालुओं हेतु भी शटल सेवा संचालित की जाएगी। नैनीताल से वाया पाइन्स भवाली, कैंचीधाम को आने वाले समस्त वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा।
- पहाड़ी क्षेत्रों से आने और जाने वाले छोटे/टैक्सी वाहनों के लिए 14 जून के समान ही डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।
हल्द्वानी शहर का ट्रैफिक प्लान (14 जून सुबह 07:00 बजे से 16 जून रात्रि 22:00 बजे तक):
- बरेली, किच्छा व लालकुआं से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, मुक्तेश्वर एवं अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गंतव्य को जाएंगे।
- रामपुर, रुद्रपुर की ओर से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, मुक्तेश्वर एवं अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन रुद्रपुर पंतनगर तिराहा (दिनेशपुर मोड़) से एनएच 109 (नया हाईवे) होते हुए लालकुआं से तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे। जो वाहन हल्द्वानी शहर की ओर आ जाते हैं, उनको गन्ना सेंटर से डायवर्ट कर तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा से भेजा जाएगा।
- कैंचीधाम स्थापना दिवस के अवसर पर 14 जून से 16 जून 2025 तक यात्रा रूट में भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
- आवश्यक सेवा वाले वाहन स्वामियों/चालकों से अनुरोध है कि वे 14 जून से 16 जून 2025 तक आवश्यक वस्तुओं (सब्जी, फल, गैस, दूध आदि) की पूर्ति छोटे/हल्के वाहनों से करने का कष्ट करें।
- काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव अत्यधिक होने पर 15 जून 2025 को दोपहर 3:00 बजे से नैनीताल और भवाली के मस्जिद तिराहा से मैदानी क्षेत्रों को जाने वाले समस्त पर्यटक वाहन नंबर 01 बैंड व रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढुंगी से अपने गंतव्य को जाएंगे।
- 15 जून 2025 को भवाली, भीमताल और नैनीताल क्षेत्र की निर्धारित पार्किंग स्थलों के भर जाने और उक्त स्थलों पर वाहनों का अत्यधिक दबाव होने की दशा में रामपुर रोड, बरेली रोड से हल्द्वानी होकर कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को हल्द्वानी गौलापार क्षेत्र में आरटीओ फिटनेस सेंटर/प्रस्तावित आईएसबीटी पार्किंग/स्टेडियम पार्किंग में पार्क कराकर शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को कैंची धाम भेजा जाएगा।
समस्त पर्यटकों/आमजनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे शहर हल्द्वानी के रूट प्लान का अनुसरण कर अपनी यात्रा करने का कष्ट करें। आपातकाल स्थिति में डायल 112 पर कॉल करें।
