देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार, 15 जून 2025 को हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार वर्षा के कारण कई जगह पेड़ गिर गए, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। हालांकि, फायर सर्विस की त्वरित कार्रवाई से जल्द ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया और बाधित मार्गों को फिर से खोला गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बारिश के कारण कई प्रमुख स्थानों पर पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं:
- हरिद्वार: धार्मिक नगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी के पास स्थित श्रृंगेरी मठ के सामने एक विशाल पेड़ गिर गया, जिससे आवागमन रुक गया।
- देहरादून: राजधानी देहरादून में भी बारिश का असर देखने को मिला। राजपुर जाखन चौकी के पास और ऋषिविहार सीमाद्वार के पास पेड़ गिरने से सड़कों पर जाम लग गया।
- कोटद्वार: कोटद्वार के ग्राम बिसनपुर कुम्भी चौड़ में तो एक पेड़ मकान के ऊपर ही गिर गया, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
- गोपेश्वर: चमोली जिले के गोपेश्वर में भी भारी बारिश ने अपना असर दिखाया। कोठियाल सैण के पास और मंडल-टंगसा निर्माणाधीन बाईपास पर पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गए।
पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही विभिन्न स्थानों पर तैनात फायर सर्विस यूनिटें तुरंत मौके पर पहुंचीं। फायर सर्विस कर्मियों ने मुस्तैदी से काम करते हुए गिरे हुए पेड़ों को काटकर सड़क से हटाया और यातायात को सुचारु कराया। उनकी तत्परता और अथक प्रयासों से बड़े पैमाने पर होने वाली असुविधा से बचा जा सका।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड के सीमांत माणा गांव में श्री घंटाकर्ण महावीर मंदिर के कपाट खुले, तीन दिवसीय जैठ पूजा का शुभारंभ
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में और बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन या फायर सर्विस से संपर्क करने की सलाह दी गई है।