देहरादून: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित स्वल्पाहार कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘संवैधानिक नेतृत्व प्रेरक अभिव्यक्ति’ नामक एक महत्वपूर्ण पुस्तक का विमोचन किया। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें पूर्व राज्यपाल और मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, और कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, श्री सुबोध उनियाल, श्री सतपाल महाराज शामिल थे।
यह पुस्तक राजभवन सूचना परिसर द्वारा प्रकाशित की गई है और इसमें राज्यपाल गुरमीत सिंह के विधानसभा सत्रों के अभिभाषणों के साथ-साथ राज्य स्थापना दिवस और गणतंत्र दिवस के भाषणों का संकलन है।
यह भी पढ़े: होठों में मुरुली भजन लिरिक्स | Pahari krishna bhajan lyrics
इसी दौरान, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड सैनिक पुनर्वास संस्था द्वारा तैयार की गई कॉफी टेबल बुक ‘एक शाम सैनिकों के नाम’ का भी विमोचन किया। इस कॉफी टेबल बुक में 14 जनवरी, 2025 को सशस्त्र बल वयोवृद्ध दिवस के अवसर पर राजभवन देहरादून और 11 जून, 2025 को राजभवन नैनीताल में आयोजित ‘एक शाम सैनिकों के नाम’ समारोह की विविध गतिविधियों को दस्तावेजीकृत किया गया है।
इस कार्यक्रम में सांसदगण, विधायकगण और कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।