पंतनगर: जीबी पंत कृषि विवि (जीबीपीयूएटी) ने आज अपनी वर्ष 2024 की स्नातक, स्नातकोत्तर और एमसीए प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। हवलबाग, अल्मोड़ा के रूपक सिंह ने स्नातक स्तरीय परीक्षा में 506 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि पंतनगर विवि परिसर निवासी धृति होरे ने 470 अंकों के साथ स्नातकोत्तर परीक्षा में टॉप किया। एमसीए में जवाहर नगर, उधमसिंह नगर के गौरव कुमार सिंह ने 375 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजीत कुमार मिश्र ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव सिंह से परिणाम प्राप्त करने के बाद उनकी घोषणा की।
स्नातक स्तर
- रूपक सिंह (हवलबाग, अल्मोड़ा) – 506 अंक (प्रथम स्थान)
- इशिता बोहरा (लोहाघाट, चंपावत) – 495 अंक (द्वितीय स्थान)
- प्रतीक पाण्डेय (हल्द्वानी) – 495 अंक (तृतीय स्थान)
स्नातकोत्तर स्तर
- धृति होरे (पंतनगर) – 470 अंक (प्रथम स्थान)
- एैमी सजवाण (देहरादून) – 392 अंक (द्वितीय स्थान)
- शिप्रवी पाठक (हल्द्वानी) – 380 अंक (तृतीय स्थान)
एमसीए
- गौरव कुमार सिंह (जवाहर नगर, उधमसिंह नगर) – 375 अंक (प्रथम स्थान)
- गौरव पाठक (लालकुआं) – 371 अंक (द्वितीय स्थान)
- हिमानी पाण्डेय (काठगोदाम, नैनीताल) – 362 अंक (तृतीय स्थान)
इसे पढ़े : घंटाकर्ण देवता ,भगवान विष्णु के भांजे और बद्रीनाथ के क्षेत्रपाल।
कुलपति प्रो. मिश्र ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और उन्हें विश्वविद्यालय में अपने अध्ययन के दौरान कड़ी मेहनत और समर्पण जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों को सर्वोत्तम शिक्षा और अनुसंधान सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया था। उन्होंने कहा कि मेरिट के आधार पर ही छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
जीबी पंत विवि की वेबसाइट https://www.gbpuat.ac.in/
सभी चयनित छात्र छात्राओं को देवभूमि की पूरी टीम की ओर से हार्दिक बधाई।