कोरोना की लहर कम हो रही है। और जिंदगी पटरी पर वापस आ रही है। यदि आप किसी हिल स्टेशन में पिकनिक मनाने की सोच रहें है, तो उत्तराखंड के एक से बढ़कर एक हिल स्टेशन आपके स्वागत के लिए तैयार हैं। इसी श्रंखला में हम आपको आज ले कर जाएंगे, नैनिताल गरम पानी का फेमस पिकनिक स्पॉट फ्रॉग पॉइंट , Frog Point Garampani
फ्रॉग पॉइंट |Frog Point Garampani
उत्तराखंड अपनी सुंदरता के लिए सम्पूर्ण विश्व मे प्रसिद्ध है। यह एक से बढ़कर एक हिल स्टेशन और पिकनिक स्पॉट हैं। इन्ही फेमस पिकनिक स्पॉट्स में एक भवाली – अल्मोड़ा राजमार्ग पर स्थित है। इसे लोग फ्रॉग पॉइंट ( Frog point ) मेढ़क पत्थर के नाम से जानते हैं। यह प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट गरम पानी मे शिप्रा नदी पर है।
फ्रॉग पॉइंट ( Frog point ) एक मेढ़क के आकार का बड़ा पत्थर है। जो भी सैलानी आते है, यहाँ आकर फ़ोटो लेना नही भूलते ।
गरम पानी क्षेत्र में शिप्रा नदी के बीच मे मेढ़क के आकार का एक बड़ा पत्थर है। इस स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाने का श्रेय नैनिताल निवासी रोहित शाह को जाता है। सन 2020 का नव वर्ष मनाने इस पॉइंट पर लगभग 35000 से अधिक टूरिस्ट पहुँचे थे। वर्तमान वर्षो में कोरोना की वजह से थोड़े पर्यटक कम हुए हैं। लेकिन लॉकडौन खुलते ही लोग यहाँ आना शुरू कर देते हैं। यह एक स्थानीय पिकनिक पॉइंट के रूप में ज्यादा प्रसिद्ध है।

मेढक पत्थर 26 साल पहले अस्तित्व में आया था। पहले यह पत्थर नदी के भीतर रेत में दबा हुआ था। 1993 में जब यहाँ भयंकर बाढ़ आई, तब नदी की रेत बहने के कारण यह पत्थर नजर में आया। तबसे इस अनोखे पत्थर को देखने यहाँ खूब लोग आते हैं। फ्रॉग पॉइंट ( Frog point ) युवा लोगो को काफी पसंद आता है।

मेढक पत्थर की लोक कथा |Frog Point Garampani
इस मेढक पत्थर का जिक्र ,क्षेत्र की लोककथाओं में भी मिलता है। लोक कथाओं के अनुसार यह पत्थर एक साधु महाराज थे । कहा जाता है, कि शिप्रा नदी में एक बार भयंकर बाढ़ आ गई थी। उस बाढ़ में एक महिला बह गई,साधु बाबा ने उस महिला को बचाने के लिए नदी में कूद गए। और बहते बहते वो लोग यहाँ पर रुक गए। और साधु महाराज ने बाद में यही पर समाधि ले ली। जो अब बड़े पत्थर के रूप में बन गए।
फ्रॉग पॉइंट ( Frog point ) पर की जाने वाली गतिविधियां | Things to Do in Frog Point Garampani
वैसे तो फ्रॉग पॉइंट पिकनिक स्पॉट और फ़ोटो खिंचने के रूप में जाने जाता है। लेकिन वर्तमान में फ्रॉग पॉइंट क्षेत्र में निम्न गतिविधियां की जाती है।
- मछली पकड़ना (Fishing )
- नौका विहार (Boating )
- आकाश दृश्य (sky gazing)
- पैराग्लाइडिंग (paragliding )
- घोड़े की सवारी (horse riding )
- शिप्रा नदी में राफ्टिंग (Rafting in Shipra)
- पक्षी देखना (Bird watching )
- कैंपिंग ( camping )
- गाव भृमण ( Village walk )
इनके अतिरिक्त और अनेक गतिविधिया है । जो यहाँ की जा सकती है। उपरोक्त गतिविधियों के लिए आपको इनका सेवा मूल्य चुकाना पड़ सकता है। जिसके लिए आपको इस वेबसाइट पर सम्पर्क करना होगा – http://www.campingatfrogpoint.com/
फ्रॉग पॉइंट के आस पास देखने लायक स्थल | more place near Frog Point Garampani
मेढक पत्थर स्थल के आस पास बहुत सारे देखने लायक स्थल है।
Frog Point Garampani कैसे पहुँचे –
नैनिताल के इस प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट पर आप बहुत आसानी से पहुँच सकते हैं। यहां पहुचने के लिए आपको ट्रेन से हल्द्वानी काठगोदाम तक आना होगा। उसके बाद आपको अलमोड़ा भवाली हाइवे पर चलने वाली टैक्सी या बस द्वारा गरम पानी नैनिताल आराम से आ सकते हैं।
यदि आप हवाई मार्ग आते हैं, तो नजदीकी हवाई अड्डा पंत नगर अड्डा है। वहाँ से टैक्सी द्वारा गरम पानी भवाली पहुचा जा सकता है।