कोट कांगड़ा देवी उत्तराखंड : वैसे तो कोट कांगड़ा देवी का मूलस्थान हिमाचल के कांगड़ा जनपद के मुख्यालय में है किन्तु इसका एक मंदिर कुमाऊं मण्डल के अल्मोड़ा जनपद की रानीखेत तहसील में उसके मुख्यालय से रानीखेत-चौखुटिया रोड पर उत्तर की तरफ 38 किमी. तथा अल्मोड़ा से उत्तर पश्चिम की ओर समुद्र की सतह से 1540 मी. की ऊंचाई पर स्थित अल्मोड़ा जिला के द्वाराहाट नामक कस्बे में स्थित है। इसे यहां के चौधरी और शाह लोगों की कुलदेवी कहा जाता है। चौधरी और शाह लोग नवरात्रों और अन्य शुभ अवसरो पर यहाँ पूजा अर्चना करते हैं। और शाह चौधरी लोगो के अलावा अन्य श्रद्धालुओं की भी यहाँ विशेष आस्था है।
Table of Contents
कोट कांगड़ा देवी के द्वाराहाट आने की कहानी –
इसके यहां पर प्रतिष्ठापित किये जाने के संदर्भ में एक जनश्रुति प्रचलित है जिसका उल्लेख्य अट्किंसन ने भी अपने गजेटियर में किया गया है। उसके अनुसार सन् 1300 ई. के आसपास कत्यूरी शासक भुवनपालदेव के शासनकाल में कांगड़ा के परमारवंशीय चौधरी राजपूतों का एक दल अपनी कुलदेवी कोटकांगड़ा के डोले के साथ हिमालय की यात्रा कर रहा था तो एकाएक यह डोला दूनागिरी शक्तिपीठ के नीचे द्वाराहाट कस्बे में आकर स्तम्भित हो गया था।
डोला उठाने वालों द्वारा पूरा प्रयास करने पर भी जब डोला टस से मस न हुआ तो माना गया कि देवी को यह स्थान बहुत भा गया और वह यहां के शक्तिपीठ के निकट ही रहना चाहती है। अतः इसे देवी की मनोकामना मान कर एक देवालय का निर्माण करवा कर उसे यहीं पर प्रतिष्ठापित कर दिया गया। अब चौधरियों द्वारा इसकी अपनी कुलदेवी के रूप में तथा अन्य लोगों के द्वारा दैवी शक्ति के रूप में पूजा-अर्चना की जाती है।
सन्दर्भ – इस पोस्ट का संदर्भ उत्तराखंड ज्ञानकोष पुस्तक से साभार लिया है।
इन्हे भी पढ़े _
द्वाराहाट नगरी क्यों नहीं बन पायी उत्तर की द्वारिका? जानते हैं इस पौराणिक लोक कथा में
कुमाऊनी कहावत द्वाराहाट के बैल भी चालाक होते हैं पर आधारित लोककथा।
विभाण्डेश्वर महादेव – कुमाऊं में काशी के सामान महत्व वाला तीर्थ।
हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें