देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, टिहरी, नैनीताल, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली, चंपावत और पौड़ी जनपदों में 1 सितम्बर को भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके चलते इन सभी जनपदों में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यालयों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है।
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्राधिकरण ने जनसुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए यह निर्णय लिया है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और स्कूल आने-जाने वाले मार्ग सुरक्षित रहें। भारी वर्षा के कारण संभावित आपदाओं से निपटने के लिए सभी संबंधित विभाग सतर्कता बनाए रखेंगे।
यह भी पढ़े: हिलजात्रा 2025 : क्यों खास है उत्तराखंड का यह पारंपरिक उत्सव ?
जनपद प्रशासन और स्कूल प्रबंधन द्वारा भी अभिभावकों को सूचित किया गया है कि अवकाश का पूर्ण पालन किया जाए और आवश्यक सावधानी बरती जाए। आगामी दिनों में मौसम की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि जरूरत पड़ने पर और आवश्यक कदम उठाए जा सकें।
इस प्रकार भारी वर्षा के चलते उत्तराखंड के ऊपर व्यापक स्तर पर सावधानी बरतते हुए एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित न हो और बच्चों की सुरक्षा बनी रहे।