बदरीनाथ, 4 मई: आज प्रातः 6 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए। इस शुभ अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली महाभिषेक पूजा की और देश एवं राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की।
कपाट खुलने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने मंदिर परिसर स्थित लक्ष्मी मंदिर, गणेश मंदिर और आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी सहित अन्य मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की। उन्होंने बदरीनाथ में उपस्थित तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं का अभिवादन किया और उनसे यात्रा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सकुशल चारधाम यात्रा और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने उत्तराखंड आने वाले सभी श्रद्धालुओं से हरित और स्वच्छ चारधाम यात्रा में सहयोग करने का आह्वान किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने चमोली के जिलाधिकारी श्री संदीप तिवारी से बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और मंदिर के पास हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिलाधिकारी को इन कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यात्रा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को यात्री सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए कहा।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से श्री हेमकुंट साहिब यात्रा की तैयारियों की भी जानकारी ली और यात्री सुविधाओं को जल्द व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोविंदघाट में अलकनंदा नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और जिलाधिकारी को यात्रा से पहले गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
यह भी पढ़े : पांडवों ने खींची थी शिव की पूंछ! जानिए केदारनाथ के शिवलिंग का रहस्य जो सबको चौंका देगा
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज, विधायक लखपत बुटोला, बद्री केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के नवनियुक्त उपाध्यक्ष विजय कपरवाण और ऋषि प्रसाद सती, बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।