धराली बचाव अभियान, 08 अगस्त 2025। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में राहत और बचाव कार्यों की कमान खुद संभाल ली है। पिछले तीन दिनों से मुख्यमंत्री उत्तरकाशी में ही मौजूद हैं और युद्धस्तर पर चलाए जा रहे रेस्क्यू अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
आज सुबह, मुख्यमंत्री ने मातली हेलीपैड पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत सामग्री की खेप रवाना करवाई। उनके निर्देशों के अनुसार, सुबह 7 बजे से ही हेलीकॉप्टरों ने प्रभावित क्षेत्र में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया था। दोपहर 2 बजे तक, 128 लोगों को हर्षिल से हेलीकॉप्टरों द्वारा सुरक्षित मातली हेलीपैड पर पहुंचाया जा चुका है।
यह भी पढ़: बादल फटना क्या है? उत्तराखंड में Cloud Burst की वजह और प्रभाव
आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में राहत पहुँचाने और लापता लोगों की तलाश का अभियान तेजी से जारी है। बुनियादी सुविधाओं और संचार व्यवस्था को बहाल करने के लिए विभिन्न एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं। इसी क्रम में, हर्षिल-बगोरी क्षेत्र में मोबाइल सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री धामी, बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए आज फिर से धराली क्षेत्र के दौरे पर गए हैं। उनकी सक्रिय भागीदारी और निरंतर निगरानी से यह सुनिश्चित हो रहा है कि प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मिले और बचाव अभियान बिना किसी रुकावट के जारी रहे।
