देहरादून: देहरादून के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन द्वारा दीपक कॉलोनी, किशन नगर में आयोजित साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम को भारी सफलता मिली। इस कार्यक्रम में लगभग 75-100 लोगों ने भाग लिया और साइबर अपराधों से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता, अपर उपनिरीक्षक श्री मनोज बेनीवाल ने साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने फ़िशिंग, रैंसमवेयर, और ऑनलाइन धोखाधड़ी जैसे विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी।
श्री बेनीवाल ने मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने, और सार्वजनिक वाई-फ़ाई नेटवर्क का सावधानीपूर्वक उपयोग करने जैसे सरल लेकिन प्रभावी उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है और हमें साइबर अपराधियों को पछाड़ने के लिए हमेशा सतर्क रहना चाहिए।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों ने इस कार्यक्रम को बहुत उपयोगी पाया और उन्होंने श्री बेनीवाल को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से साइबर अपराधों के खिलाफ लड़ाई में काफी मदद मिलेगी।
यह भी पढ़े : स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी 4% की छूट
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने कहा कि वे इस तरह के कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करते रहेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा सके।
साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून में नियुक्त अपर उपनिरीक्षक श्री मनोज बेनीवाल द्वारा दीपक कॉलोनी किशन नगर देहरादून मे आयोजित साइबर अपराध/सुरक्षा के बारे में लगभग75-100आमजन को साइबर सुरक्षा विषय पर बचाव के बारे में व्याख्यान देकर जागरूक किया गया व सुरक्षा टिप्स साझा किए गए। pic.twitter.com/Z5omGu8tAb
— Cyber Crime Police Station, Uttarakhand (@UKCyberPolice) September 17, 2024
यह भी पढ़े : घणेली जागर , घड़ेली जागर ,पहाड़ में गढ़देवी ,परियों और भूत प्रेत ,मसाण पूजा की एक विधा।