ऊधमसिंह नगर, 24 जुलाई 2025: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊधमसिंह नगर जनपद के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नगला तराई स्थित बूथ संख्या 3 पर मतदान किया। मुख्यमंत्री आम नागरिकों की तरह मतदान केंद्र पर लाइन में लगे और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई।
मुख्यमंत्री के साथ उनकी माता श्रीमती बिशना देवी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के पश्चात मुख्यमंत्री ने प्रदेश के समस्त ग्रामीण मतदाताओं से आग्रह किया कि वे भी उत्साहपूर्वक अपने मत का प्रयोग करें और पंचायतों को मजबूत बनाने में योगदान दें।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हर मतदाता का एक-एक वोट राज्य की पंचायत व्यवस्था को सशक्त बनाने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।” उन्होंने लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करने के लिए सभी नागरिकों से निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।
यह भी पढ़े: ऐपण राखी – पहाड़ की बहिनों द्वारा बनाई गई स्वदेशी राखियों से मनाइये रक्षाबंधन !
ज्ञात हो कि राज्य में पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न हो रहे हैं, जिनमें आज पहले चरण का मतदान किया जा रहा है। विभिन्न जिलों में मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
इस मौके पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे और निर्वाचन आयोग की ओर से शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।