गैरसैंण: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार प्रातःकाल भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में सुबह की सैर के दौरान आमजन से मुलाकात की। इस दौरान वे श्री चंद्र सिंह नेगी के प्रतिष्ठान पर पहुँचे और चाय की चुस्कियों का आनंद लेते हुए स्थानीय जनता से बातचीत की।
मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित लोगों से उनकी कुशलक्षेम पूछी और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर उनका फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि आमजन से सीधे संवाद करने से सरकार को वास्तविक जानकारी मिलती है और योजनाओं को और बेहतर तरीके से लागू करने में मदद मिलती है।
सीएम धामी ने कहा, “कल विधानसभा सत्र के समापन के बाद भराड़ीसैंण में रुककर स्थानीय जनजीवन से जुड़ने का अवसर मेरे लिए विशेष है। गैरसैंण केवल उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी ही नहीं, बल्कि एक खूबसूरत और संभावनाओं से भरपूर पर्यटन स्थल भी है।”
उन्होंने आगे कहा कि गैरसैंण की मनमोहक वादियां, शुद्ध पर्वतीय हवा और शांत वातावरण यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक अलग ही ऊर्जा का अनुभव कराते हैं। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में गैरसैंण पर्यटन और स्थानीय विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।