Group C Vacancy 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने नैनीताल जिले के डीआरएस टोलिया अकादमी में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। आयोग के अनुसार, नैनीताल प्रशासनिक अकादमी के अंतर्गत डिप्टी लाइब्रेरियन, लाइब्रेरी एवं सूचना सहायक, उच्च शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत सहायक लाइब्रेरियन एवं कैटलॉगर तथा उत्तराखंड राज्यपाल सचिवालय के अंतर्गत लिस्टर के रिक्त पदों (समूह ‘ग’) पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 11 दिसंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 4 जनवरी 2025
लिखित परीक्षा की तिथि: 23 मार्च 2025
1. उप पुस्तकालयाध्यक्ष (कुल पद 1)
वेतनमानः- 100% + रू0 44,900-रू0 1,42,400 (लेवल-07)
आयु सीमाः- 21 वर्ष से 42 वर्ष तक
पद का स्वरूपः- अराजपत्रित / स्थाई / अंशदायी पेंशनयुक्त।
शैक्षिक अर्हताः-
(a) अनिवार्य अर्हताः-
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि,
2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक उपाधि, परन्तु पुस्तकालय विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि धारक को वरियता दी जायेगी,
3. कम्प्यूटर परिचालन में 01 वर्ष का डिप्लोमा।
(b) अधिमानी अर्हताएं:-
अन्य बातों के समान होने पर, ऐसे अभ्यर्थी को सीधी भर्ती के मामले में अधिमान दिया जाएगा, जिसने :- 1. प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की सेवा की हो, या 2. राष्ट्रीय कैडेट कोर का “बी” अथवा “सी” प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो,
2. पुस्तकालय एवं सूचना सहायक (कुल पद 1)
वेतनमानः- 3 रू0 35,400-रू0 1,12,400 (लेवल-06)
आयु सीमाः- 21 वर्ष से 42 वर्ष तक
पद का स्वरूपः- अराजपत्रित / स्थाई /अंशदायी पेंशनयुक्त।
शैक्षिक अर्हताः-
(a) अनिवार्य अर्हताः-
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि,
2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक उपाधि,
3. कम्प्यूटर परिचालन में 01 वर्ष का डिप्लोमा।
(b) अधिमानी अर्हताएं:-
अन्य बातों के समान होने पर, ऐसे अभ्यर्थी को सीधी भर्ती के मामले में अधिमान दिया जाएगा, जिसने :- 1. प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की सेवा की हो, या 2. राष्ट्रीय कैडेट कोर का “बी” अथवा “सी” प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो,
3. सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष (कुल पद 3)
वेतनमानः- रू0 29,200-रू0 92,300 (लेवल-05)
आयु सीमाः- 21 वर्ष से 42 वर्ष तक
पद का स्वरूपः- अराजपत्रित / स्थाई / अंशदायी पेंशनयुक्त।
शैक्षिक अर्हताः-
(a) अनिवार्य अर्हताः-
1. कला/विज्ञान/ वाणिज्य में स्नातक उपाधि।
2. पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक की उपाधि / समकक्ष योग्यता।
3. केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर का एक वर्षीय डिप्लोमा / समकक्ष योग्यता।
(b) अधिमानी अर्हताएं:-
अन्य बातों के समान होने पर, ऐसे अभ्यर्थी को सीधी भर्ती के मामले में अधिमान दिया जाएगा, जिसने :- 1. प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष सेवा की हो, या 2. राष्ट्रीय कैडेट कोर का “बी” प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो, 3. लाइब्रेरी कार्य का अनुभव तथा लाईब्ररी के कम्प्यूटरीकरण की जानकारी हो।
4. कैटलॉगर (कुल पद 1)
वेतनमानः- रू0 29,200-रू0 92,300 (लेवल-05)
आयु सीमाः- 21 वर्ष से 42 वर्ष तक
पद का स्वरूपः- अराजपत्रित / स्थाई / अशदायी पेंशनयुक्त।
शैक्षिक अर्हताः-
(a) अनिवार्य अर्हताः-
1. कला/विज्ञान/वाणिज्य में स्नातक उपाधि।
2. पुस्तकालय विज्ञान में केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता
3. केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर का एक वर्षीय डिप्लोमा / समकक्ष योग्यता।
(b) अधिमानी अर्हताएं:-
अन्य बातों के समान होने पर, ऐसे अभ्यर्थी को सीधी भर्ती के मामले में अधिमान दिया जाएगा, जिसने :- 1. प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष सेवा की हो, या 2. राष्ट्रीय कैडेट कोर का “बी” प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो, 3. लाइब्रेरी कार्य का अनुभव तथा लाईब्ररी के कम्प्यूटरीकरण की जानकारी हो।
5. सूचीकार – (कुल पद 1)
वेतनमानः- रू0 29,200-रू0 92,300 (लेवल-05)
आयु सीमाः- 21 वर्ष से 42 वर्ष तक
पद का स्वरूपः- अराजपत्रित / स्थाई / अंशदायी पेंशनयुक्त।
शैक्षिक अर्हताः-
(a) अनिवार्य अर्हताः-
1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्विद्यालय की स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई अन्य समकक्ष अर्हता के साथ पुस्तकालय विज्ञान में प्रमाण-पत्र (सी.लिब.एससी.) या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई अन्य समकक्ष अर्हता।
2. कम्प्यूटर पर हिन्दी/अंग्रेजी टकंण में न्यूनतम 4000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति होनी चाहिए।
(b) अधिमानी अर्हताएं:-
अन्य बातों के समान होने पर, ऐसे अभ्यर्थी को सीधी भर्ती के मामले में अधिमान दिया जाएगा, जिसने :- 1. प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की न्यूनतम अवधि तक सेवा की हो, या भूतपूर्व सैनिक हो या 2. राष्ट्रीय कैडेट कोर का “बी” प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो।
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक अभियार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अवश्य भरना होगा।