Sunday, November 17, 2024
Homeदार्शनिक स्थलआनंद वन देहरादून, देहरादून में बच्चों के लिए जंगल बुक का अहसास

आनंद वन देहरादून, देहरादून में बच्चों के लिए जंगल बुक का अहसास

आनंद वन पार्क के बारे में ( About Anand van Park Dehradun ):-

यदि आप देहरादून में नया फैमली पिकनिक स्पॉट या पार्क ढूढ़ रहे हो तो आपकी यह खोज देहरादून के आनंद वन पार्क पर आकर खत्म हो जाएगी। पिछले साल 17 अक्टूबर 2020 को आम जनता के लिए यह पार्क खोल दिया गया । शहरी वन पार्क देहरादून के झाझरा वन रेंज में स्थित है। देहरादून जिला मुख्यालय से लगभग 13 किलोमीटर दूर स्थित आनंद वन पार्क ,प्राकृतिक और कृत्रिम कलाकारी एवं साहसिक पर्यटन का मिश्रण है। यह पार्क 50 एकड़ से अधिक भूमि में फैला हुआ है। इस पार्क को बनने में लगभग 3 वर्ष का समय लगा है। इस पार्क को धरातल पर उतारने के लिए ,वन संरक्षक जयराज जी की धर्मपत्नी ,साधना जयराज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आनंद वन में आपको प्रकृति ,आध्यत्मिकता और ज्ञान का मिश्रण मिलेगा। यह पार्क बच्चों को कुछ नया सिखाने, और बच्चों के साथ कीमती समय बिताने का अच्छा विकल्प है। आध्यात्मिक ज्ञान के रूप में पार्क में कई जगह पवित्र श्लोक लिखे गए हैं। पार्क में मधुर संगीत की व्यवस्था भी है, जो पर्यटकों को प्राकृतिक सुंदरता के बीच मंत्रमुग्ध कर देता है। आनंद वन में बांस के जंगल से गुजरते समय पक्षियों का शोर मंत्रमुग्ध करता है।

आनंद वन

इस पार्क में उत्तराखंड में पाए जाने वाले पक्षियों की जानकारी उपलब्ध है। इसके साथ यहाँ बनी जंगली जानवरों की मूर्तियां इनके सजीव होने का एहसास कराती है। यहां के तितली पार्क और आनंदी बुग्याल भी अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यहाँ साइकिल चलाने के लिए ट्रैक भी बनाये गए हैं।

Best Taxi Services in haldwani

यहाँ पेड़ो पर केदारनाथ और बद्रीनाथ नाम की हट बनाई गई है। इनमें इन धामों के बारे में जानकारी संरक्षित है। इस पार्क में सीखने वाले बच्चों के लिए कुछ सीखने लायक गतिविधियां और खेलने वाले बच्चों के लिए खेलने लायक गतिविधियां और बड़ो के लिए प्राकृतिक शांति और साहसिक गतिविधियां उपलब्ध हैं। मुख्यतः यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए आनंद वन पार्क में निम्न गतिविधियां उपलब्ध हैं।

  1. औषधीय पौधे
  2. सीता वाटिका
  3. नवग्रह वाटिका
  4. नक्षत्र वाटिका
  5. पानी के फव्वारा
  6. बच्चों का पार्क
  7. बॉडिंग पैराडाइज
  8. जल संरक्षण मॉडल
  9. शांति और सुकून
  10. तितली उद्यान
  11. जंगल दहाड़ता है
  12. साहसिक गतिविधियां
  13. सूचना गलियारा
  14. साईकल ट्रेल
  15. आनंदी बुग्याल
  16. झरना
  17. ट्री हट
  18. जंगल वाक
  19. जल निकाय ( दल दल भूमि )

आनंद वन देहरादून, देहरादून में बच्चों के लिए जंगल बुक का अहसास

यहां की जाने वाली साहसिक गतिविधि और उसका शुल्क

जैसा कि हमने अपनी पोस्ट में बताया है कि यहाँ साहसिक गतिविधयां भी कराई जाती है। जिनका शुल्क निम्न प्रकार है।

  1. जीप लाइन -: 50 रुपये
  2. कमांडो नेत :- 50 रुपये
  3. बर्मा ब्रिज :- 40 रुपये
  4. टायर नेट :- 20 रुपये
  5. बांस नेता :- 20 रुपये

यदि आप सभी एडवेंचर एक्टिविटी करना चाहते हैं ,तो उसके लिए कॉम्बो टिकट है 150 रुपये।

पार्क में मिलने वाली सुविधाएं :-

  1. वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा की व्यवस्था है।
  2. पीने का पानी और वाशरूम उपलब्ध हैं।
  3. पर्यटकों के लिए मामूली शुल्क पर ट्री हट उपलब्ध हैं।

इसे भी देखें :- देहरादून में घूमने लायक एक और खूबसूरत और आध्यात्मिक शांति का केंद्र, बुधमन्दिर

 प्रवेश टिकट शुल्क ( Anand van Dehradun ticket price  ) :-

यदि आप आनंद वन देहरादून में घूमने जाना चाहते हैं। तो आपको यहां टिकट लेना पड़ेगा । टिकट शुल्क आयुवर्ग के अनुसार निम्नलिखित है।

  • 10 साल से छोटे बच्चों के लिए कोई शुल्क नही हैं।
  • 10 साल से ऊपर वालों के लिए 20 रुपया शुल्क है।
  • वयस्कों के लिए टिकट की कीमत प्रतिव्यक्ति 50 रुपये है।
  • पेड पार्किंग सुविधा में दोपहिया वाहनों के लिए 20 रुपये
  • चार पहियाँ वाहनों के लिए 50 रुपया शुल्क निर्धारित है।
  • बस के लिए पार्किंग शुल्क 200 रुपये है।

इसे भी पढ़े :- दून घाटी में पैदल ट्रेकिंग के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, मसूरी का यह मंदिर।

आनंद वन की टाइमिंग (Anand van Dehradun Timing ) :-

आनंद वन पार्क हफ्ते में 6 दिन खुलता है। यह पार्क सोमवार को बंद रहता है।

  • पार्क का खुलने का समय 9:30 सुबह
  • पार्क बंद होने का समय 4:30 शाम

 कैसे पहुचें आनंद वन पार्क देहरादून ( Anand van Dehradun direction ) :-

आनंद वन पार्क देहरादून के झाझरा नामक स्थान पर देहरादून पौंटा हाइवे से लगभग 200 मीटर के आस पास अंदर है। आनंद वन जाने के लिए यदि आप ISBT से आ रहें हैं तो वहां से आप देहरादून विकास नगर वाली बस, या ऑटो बुकिंग और ओला आदि से भी आ सकते हैं। झाझरा पर बालाजी धाम से आगे पुलिस स्टेशन के आगे ,आनंद वन का साइन बोर्ड मिलता है। वहां से लगभग 200 मीटर आगे जाकर आपका इंतजार आनंद वन देहरादून कर रहा होगा ” यदि आप घंटाघर या रायपुर से आ रहे तो वहां से सेलाकुई के लिए स्मार्टसिटी बसें चल रही हैं ,उनमे बैठ कार डायरेक्ट आ सकते है। झाझरा पोलिस स्टेशन पर उतर कर ,वहाँ से पूछ कर जा सकते हैं !

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Bikram Singh Bhandari
Bikram Singh Bhandarihttps://devbhoomidarshan.in/
बिक्रम सिंह भंडारी देवभूमि दर्शन के संस्थापक और लेखक हैं। बिक्रम सिंह भंडारी उत्तराखंड के निवासी है । इनको उत्तराखंड की कला संस्कृति, भाषा,पर्यटन स्थल ,मंदिरों और लोककथाओं एवं स्वरोजगार के बारे में लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments