Sunday, November 17, 2024
Homeसंस्कृतियकुलांस - पांडवाज टीम की इंटरनेशनल लेवल की प्रस्तुति

यकुलांस – पांडवाज टीम की इंटरनेशनल लेवल की प्रस्तुति

यकुलांस का मतलब होता है  अकेलापन। चमत्कारी शार्ट फ़िल्म है पांडवाज की यकुलांस। चमत्कारी इसलिए बोल रहे है, कहते हैं जब तक कोई अपना दर्द बयां नही करता ,तब तक किसी को पता नही चलता कि उसके अंदर कितना दर्द भरा है। मगर इसे पांडवाज की मेहनत और लगन का चमत्कार ही कहंगे बिना रोने धोने के सीन के ,बिना हल्ला गुल्ला के पहाड़ और पहाड़ में रहने वाले अकेले बुजुर्गों की पीड़ा का ऐसा चित्रण किया है, कि आखों से आंसू टपकते हैं,और दिल से आवाज आती है बस !!!!!अब नही!!

आइये इस अद्वितीय मूवी यकुलांस के बारे में शुरू से बात करते है। जैसा कि हम सबको पता है। ईशान डोभाल ,कुणाल डोभाल ,और सलिल डोभाल ये तीन भाइयों की जोड़ी का नाम है, पांडवाज , जैसे पांच पांडव पूरी सेना के बराबर दम रखते थे। वैसे ही ये तीन भाई ,कला संगीत ,और फ़िल्म के बारे में, अपने आप मे एक संपूर्ण टीम हैं। एक भाई ,लेखक और निर्देशक है। दूसरा संगीतकार  और गीतकार है। और कैमरे के पीछे कमाल दिखाते तीसरे भाई।

अभी तक पांडवाज टीम ने जो भी वीडियो ,या गीत निकाले हैं, उनमे अपनी क्रेटिविटी, मेहनत और लगन की अमिट छाप छोड़ी है। उनका फुलारी गीत और शकुना दे सबसे ज्यादा पसंद किए गए गीत हैं।

अब बात करते हैं पांडवाज की लेटेस्ट वीडियो यकुलांस की, यकुलांस की रिलीज के एक दिन पहले पांडवाज ने शाम को एक फेसबुक लाइव किया था, उस लाइव को देखकर अंदाजा हो गया था,कि एक नेक्स्ट प्रोजेक्ट यानी यकुलांस मूवी धमाका होगा, क्योंकि अमूमन मैंने जितने भी लाइव देखे सब मे बोरिंग लगी। मगर पांडवाज की लाइव मजा आया,एक मिनट के लिए फेसबुक से हटने नही दिया दोनो भाइयों ने ।

Best Taxi Services in haldwani

यकुलांस कहने को 28 मिनट की शॉर्टफिल्म है। लेकिन इससे जो तृप्ति मिलती है,वो 3:30 घंटे वाली हिंदी फिल्म में भी नही मिलती है। मतलब मूवी देखने के बाद आंखे नम ,और एक प्रवासी के रूप में दिल मे एक ही बात आती है “पहाड़ की ऐसी हालत का जिम्मेदार मैं भी हूँ ” कैमरा वर्क बेस्ट है, छाया वाला सीन हो ,या फिर फलेश बैक में जाने का सीन भी बेहतरीन है। कहानी तो बेस्ट है ही , लेकिन सबसे बेस्ट इसमे ढोल के डायलॉग हैं। जी हां ढोल के डायलॉग ,अब आप बोलेंगे कि ढोल कब से बोलने लगा ?

लेकिन जब आप पांडवाज की फ़िल्म यकुलांस देखेंगे ,तो ढोल का ऐसा प्रयोग देख कर आप भी चौके बिना नही रह पाएंगे, मेरी तरह शायद आप भी पहली बार यही सोचकर चकित हो जाएंगे, कि ढोल का ऐसा प्रयोग भी हो सकता है।

फ़िल्म का निर्देशन उच्च स्तर का है, उच्च स्तर के निर्देशन का ही कमाल है, कि फ़िल्म में बड़ी आसानी से समझा, दिया कि इंसान ने इंसान का साथ छोड़ दिया है, लेकिन जानवर अभी भी वफादार है। गीत संगीत और संगीतकार सब एकदम टॉप क्लास है। दीपा बुग्याली की दर्द भरी आवाज में गीत, उफ गला भर आता है, और जगदम्बा चमोला जी की कविता,वो भी रैप अंदाज में …बस दिल से एक ही बात निकलती वाह !!! क्या गीत है, और आह! ये क्या हाल हो गया मेरे पहाड़ का।

अब आगे नही बताऊंगा, मूवी के बारे में ,उसके लिए आपको फ़िल्म यकुलांस को देखना होगा। इसी लेख या मूवी रिवयू में हमने फ़िल्म का लिंक लगा रखा है। आप यहाँ यकुलांस मूवी देख सकते हैं।

अब बात करते हैं,इस मूवी की बुरी बात के बारे में , मतलब बुरा क्या है पांडवाज कि फ़िल्म में ?

पांडवाज की फ़िल्म में एक खराबी है, कि इतनी शानदार और क्रेटिव फ़िल्म को, नेशनल लेवल पर रिलीज होना चाहिए था। तभी पता चलता ,उत्तराखंड में टैलेंट किस स्तर पर है। नकली कॉन्टेंट, साउथ की फिल्मों की कहानी से धड़ा धड़, रिमेक बनाने वाले बॉलीवुड वालों को भी पता चले कि अच्छा कंटेंट और क़्वालिटी वर्क क्या होता है।

यकुलांस फ़िल्म यहां देखें –

इसे भी पढे- गढ़वाली लोक संगीत का उभरता सितारा है,अनीशा रांगड़ …
बुद्धा टेम्पल देहरादून में घूमने लायक एक प्रसिद्ध दार्शनिक एवं …
धरती हमरा गढ़वाल की ….. नेगी दा का बेहरीन गीत।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Bikram Singh Bhandari
Bikram Singh Bhandarihttps://devbhoomidarshan.in/
बिक्रम सिंह भंडारी देवभूमि दर्शन के संस्थापक और लेखक हैं। बिक्रम सिंह भंडारी उत्तराखंड के निवासी है । इनको उत्तराखंड की कला संस्कृति, भाषा,पर्यटन स्थल ,मंदिरों और लोककथाओं एवं स्वरोजगार के बारे में लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments