अनीशा रांगड़ ( Anisha ranghar ) उत्तराखंड लोकगीत संगीत क्षेत्र की उभरती हुई युवा गायिका है। उन्होंने 21 वर्ष उम्र में ही उत्तराखंड लोकसंगीत के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। छोटी सी उम्र में अनीशा की गायकी के लाखों चाहने वाले हैं। आइये जानते हैं अनीशा रांगड़ ( Anisha Ranghar ) के बारे में –
प्रारम्भिक जीवन –
मूल रूप से उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल के क्यारी गाँव से संबंधित अनीशा रांगड़ ( Anisha Ranghar ) का परिवार वर्तमान में डालनवाला ऋषिकेश देहरादून में रहता है। यही 1 अक्टूबर 2000 को माता श्रीमती बीना देवी और पिता श्री किशोर सिंह रांगड़ जी के घर मे अनीशा का जन्म हुआ । इनके पिता वाहन चालक का काम करते हैं, और माता गृहणी है । निम्न माध्य्म वर्ग के परिवार से आने के बाद भी ,पिता श्री किशोर सिंह रांगड़ ने अपने बच्चों के लिए कोई कमी नही की। अनीशा से छोटी 3 बहिने और एक भाई भी है।
अनीशा रांगड़ ( Anisha Ranghar ) की प्राम्भिक शिक्षा श्री लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाईस्कूल , ऋषिकेश में सम्पन्न हुई। उसके बाद 10वी की परीक्षा THDC हाईस्कूल ऋषिकेश से पास की । अनीशा ने 12वी कि परीक्षा राजकीय कन्या इंटर कालेज ऋषिकेश से पास की।

उच्च शिक्षा के तौर पर अनीशा ने विज्ञान वर्ग बैचलर ऑफ साइंस की परीक्षा 2020 में पास की है।

अनीशा गीत संगीत के साथ साथ सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए अध्ययन भी कर रही है।
गढ़वाली और कुमाउनी प्रशिद्ध लोक कहावतों का आनन्द लेने के लिए यहां क्लिक करें।
अनीशा रांगड़ ( Anisha Rangad ) गढ़वाल उत्तराखंड प्रसिद्ध गायिका बनने का सफर-
आज अनीशा उत्तराखंड की फेमस सिंगर है। अनीशा रांगड़ ( Anisha Ranghar ) कुमाउनी ,गढ़वाली और जौनसारी में गाने गाती है। अनीशा का मूल गायकी क्षेत्र गढ़वाली लोक गीत है। गढ़वाली लोक गायिका के रूप में अनीशा के अनेकों गीत रिलीज हो गए है। अनीशा ने 400 से अधिक गीतों में अपनी मधुर आवाज दी है।
अनीशा के गायकी का सफर बेहद संघर्षरत रहा। अनीशा बताती है कि उनकी माता जी को गायकी का बहुत शौक था, औऱ बहुत अच्छा गा लेती हैं, लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों में वो अपना शौक पूरा नही सकी, मगर उन्होंने खुद को अपनी बड़ी बेटी अनीशा में देखा, और अनीशा को भी गीत गायन सिखाया। इसके बाद अनीशा अपने स्कूलों में भी गीत संगीत प्रतियोगिता में भाग लेने लगी, और बाहर भी छोटे छोटे संगीत प्रोग्राम करने लगी
एक दिन किसी के माध्यम से उनकी मुलाकात, सोहनपाल रावत से हुई , सोहनपाल को अनीशा की गायकी अच्छी लगी ,और उन्होंने साज स्टूडियो देहरादून में,एक गाना रिकॉर्ड करने बुलाया । साज स्टुडियो में अनीशा रांगड़ ( Anisha Ranghar ) की मुलाकात , गढ़वाली लोक गीतों के प्रसिद्ध गायक केशर पंवार जी से हुई,वो भी अनीशा की गायकी सुन तारीफ किये बिना नही रह सके।
अनीशा रांगड़ ( Anisha Ranghar ) का पहला गीत केशर पंवार जी खिलकेरियाँ प्राण था। केशर पंवार और अनीशा रांगड़ का तीसरा गाना कैन भरमाई काफी प्रसिद्ध हुवा , कैन भरमाई , कोदू झंगेरु राठी , एक गढ़वाली भाषा का गीत है। इस गीत के सुपरहिट होने के बाद , अनीशा रांगड़ ने पीछे मुड़ कर नही देखा। एक के बाद सुपर हिट गढ़वाली गीत देते चली गई ।
अनीशा रांगड़ और केशर पंवार का सुपरहिट गढ़वाली गीत “छल कपट ” को अभी तक 2 करोड़ 60 लाख vews मिल चुके हैं। अनीशा रांगड़ ( Anisha Ranghar ) के फेसबुक पेज को फेसबुक कंपनी ने ब्लू टिक दिया है।
अनीशा रांगड़ गढ़वाली गीतों की एक प्रसिद्ध उभरता हुआ सितारा है। अनीशा रांगड़ के गीतों को देश की कई म्यूजिक एप्प्स कंपनियों ने अपने अपने एप्स में स्थान दिया है।
कुमाऊँ के प्रसिद्ध देवता गंगनाथ देवता की कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

फ़ोटो सभार – अनीशा रांगड़ फेसबुक
अनीशा रांगड़ ( Anisha Ranghar ) के प्रसिद्ध गढ़वाली गीत | कुमाउनी गीत –
अनीशा ने अभी तक लगभग 400 से अधिक पहाड़ी गीत गाये हैं। यहाँ उनके कुछ प्रसिद्ध गढ़वाली गीतों की सूची दे रहें हैं। ( famous garhwali songs of Anisha Ranghar )
- छल कपट
- काजल काजल
- कैन भरमाई
- हुलिया 6 नंबर पुलिया
- पिंक प्लाजो
- द्वी रति को जप
- नथुली
- स्वनिलु मुलुक
- गजरा
- मैं छू नोनी पौड़ी की
- बामणी का पांडा जी
- कंधी बंदूक
- देहरादून वाली
- मेरी बेऊ की रस्याण
अनीशा रांगड़ के नए गढ़वाली गीत 2021 || Latest Garhwali Songs by Anisha Ranghar in 2021 –
- रात खुली
- काली टिक्की
अनीशा रांगड़ ( Anisha Ranghar ) सोशल मीडिया लिंक –
- अनीशा रांगड़ ( Anisha Ranghar ) के Instagram का लिंक – https://instagram.com/anisharangharofficial?utm_medium=copy_link
- Anisha ranghar Youtube channel link –
https://youtube.com/c/AKFILMSAKFILMs
- अनीशा रांगड़ फेसबुक पेज लिंक – https://www.facebook.com/anisharangharOfficial/
संदर्भ ( Reference ) – इस लेख का संदर्भ अनीशा रांगड़ की सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी और डिजिटल और प्रिंट मीडिया में छपे उनके साक्षात्कार हैं। इस लेख में यदि कोई त्रुटि हो तो हमारे फेसबुक पेज देवभूमी दर्शन पर संदेश दे कर या कॉमेंट में अवगत करा सकते हैं। जिससे हम उचित संसोधन करेंगे।