उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: उत्तराखंड शासन ने शनिवार को राज्य सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) के अधिकारियों का बड़ा फेरबदल किया है। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 द्वारा जारी आदेश संख्या 44-XXX-1-2026 के तहत तत्काल प्रभाव से 11 पीसीएस (PCS) अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इस सूची में कई जिलों के डिप्टी कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
कुंभ मेले के लिए विशेष तैनातियां आगामी कुंभ मेले को देखते हुए प्रशासन ने हरिद्वार में अधिकारियों की तैनाती को मजबूत किया है। तबादला सूची के अनुसार:
- श्री आकाश जोशी को डिप्टी कलेक्टर चंपावत से हटाकर डिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार और उप मेलाधिकारी, कुंभ मेला हरिद्वार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
- श्री मंजीत सिंह गिल (पूर्व डिप्टी कलेक्टर, पिथौरागढ़) को भी उप मेलाधिकारी, कुंभ मेला हरिद्वार बनाया गया है।
- श्री दयानन्द अब केवल अपद मेलाधिकारी (कुंभ) का कार्यभार देखेंगे, उन्हें डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार के पदभार से अवमुक्त कर दिया गया है।
नैनीताल को मिले नए मुख्य विकास अधिकारी संभागीय खाद्य नियंत्रक (गढ़वाल परिक्षेत्र) की जिम्मेदारी संभाल रहे श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय को अब मुख्य विकास अधिकारी (CDO), नैनीताल बनाया गया है।

- श्रीमती नुपुर को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी से हटाकर अधिशासी निदेशक, चीनी मिल डोईवाला बनाया गया है।
- श्री प्रत्यूष सिंह अब संयुक्त सचिव, एम०डी०डी०ए० (MDDA) की जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे पहले वे जीएमवीएन (GMVN) के महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार देख रहे थे।
- श्री अनिल कुमार शुक्ला को रूद्रप्रयाग से हटाकर डिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार भेजा गया है।
- श्री राहुल शाह को नैनीताल से डिप्टी कलेक्टर, उधमसिंहनगर भेजा गया है।
- श्री संदीप कुमार अब टिहरी की जगह डिप्टी कलेक्टर, पौड़ी होंगे।
- श्री ललित मोहन तिवारी को बागेश्वर से डिप्टी कलेक्टर, पिथौरागढ़ भेजा गया है।
- श्री दिनेश प्रताप सिंह को अधिशासी निदेशक, चीनी मिल डोईवाला के पदभार से अवमुक्त कर दिया गया है (वे अपने अन्य पदों पर बने रह सकते हैं)।
तत्काल ज्वाइन करने के निर्देश कार्मिक विभाग के अनु सचिव राजेन्द्र सिंह झिंक्वाण द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने वर्तमान पदभार से कार्यमुक्त होकर नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करें और इसकी सूचना शासन को उपलब्ध कराएं।

