पौड़ी: उत्तराखण्ड डाक परिमंडल ने नवाचार की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए पौड़ी स्थित गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज (घुड़दौड़ी) के डाकघर को ‘Gen-Z Post Office’ के रूप में अपग्रेड किया है। सोमवार को इस आधुनिक डाकघर का शुभारम्भ मुख्य पोस्टमास्टर जनरल (उत्तराखण्ड परिमंडल) श्रीमती शशि शालिनी कुजूर और कॉलेज के निदेशक डॉ. वी.के. बंगा द्वारा किया गया।
‘Gen-Z वाइब्स’ के साथ बदला डाकघर का स्वरूप यह डाकघर अब पारंपरिक स्वरूप से हटकर पूरी तरह ‘Gen-Z कल्चर’ और वाइब्स में रंगा नज़र आएगा। इसके नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण में युवाओं और छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई है, जिससे यहाँ आधुनिक विचारों की झलक मिलती है।
मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं विभाग का उद्देश्य डाकघर को एक ‘डिजिटल नागरिक सेवा केंद्र’ के रूप में स्थापित करना है। यहाँ नियमित सेवाओं (मेल, बैंकिंग, इंश्योरेंस) के अलावा अब युवाओं को निम्नलिखित सुविधाएं भी मिलेंगी:
- मुफ्त Wi-Fi और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट।
- मिनी लाइब्रेरी और बैठने की बेहतर व्यवस्था।
- फिलैटली जोन (माई स्टैंप, पिक्चर पोस्टकार्ड और संग्रहणीय वस्तुएं)।
- आधार सेवाएं, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) और इंटरनेशनल मेल सुविधा।
छात्रों को स्पीड पोस्ट पर 10% की छूट युवाओं को डाक सेवाओं से जोड़ने के लिए एक विशेष घोषणा की गई है। अब छात्र-छात्राएं यदि किसी भी सरकारी/निजी शिक्षण संस्थान या सरकारी भर्ती एजेंसियों को आवेदन पत्र या दस्तावेज भेजने के लिए ‘स्पीड पोस्ट’ का उपयोग करते हैं, तो उन्हें डाक शुल्क में 10% की छूट प्रदान की जाएगी।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को डाक विभाग की महत्ता से रूबरू करवाना और यह साबित करना है कि भारतीय डाक अब एक ऐसी जगह है जहाँ “तकनीक का भरोसे से मेल होता है।”
