देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर आंदोलन कर रहे युवाओं से सोमवार को मुलाकात की और सीबीआई जांच की सिफारिश करने पर सहमति जताई। मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून के परेड ग्राउंड में आंदोलन स्थल पर पहुंचकर युवाओं से सीधे बात की।
मुख्यमंत्री ने युवाओं की परेशानियों को समझते हुए कहा कि वह जानते हैं कि उत्तराखंड के युवा सरकारी नौकरी के लिए कितनी मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा, “सरकार का एक ही लक्ष्य है कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो।” उन्होंने बताया कि पिछले चार सालों में सरकार ने 25,000 से ज्यादा भर्तियां पारदर्शी तरीके से की हैं, जिनमें कोई शिकायत नहीं मिली है।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड में बगड़ : पर्वतीय अंचल की भू-सांस्कृतिक पहचान
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वर्तमान में इस मामले की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एसआईटी कर रही है, लेकिन युवाओं की मांग को देखते हुए सरकार अब सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आंदोलन के दौरान युवाओं पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चाहते थे कि युवाओं के मन में कोई संदेह या अविश्वास न रहे, इसलिए वह उनसे सीधे मिलने आए हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे त्योहारों के मौसम में इतनी गर्मी में प्रदर्शन कर रहे हैं, जो उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा कि एक बेहतर उत्तराखंड के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।
