देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देशव्यापी ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में ‘आदि कैलाश परिक्रमा रन’ के प्रोमो का फ्लैग-ऑफ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ‘फिट इंडिया’ के विज़न को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने ‘आदि कैलाश परिक्रमा रन’ के लोगो का अनावरण भी किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल आदि कैलाश जैसे आध्यात्मिक और पौराणिक स्थल पर ध्यान आकर्षित करेगा, बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन और एडवेंचर स्पोर्ट्स को भी बढ़ावा देगा।
यह भी पढ़े: पहाड़ी भजन लिरिक्स, माँ भगवती के कुमाउनी भजन लिरिक्स संकलन
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड के 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में, 2 नवंबर, 2025 को ‘आदि कैलाश परिक्रमा मैराथन’ का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही, भविष्य की योजनाओं के तहत, जून 2026 में अगला आयोजन माणा-नीति गाँव में प्रस्तावित है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं और आम नागरिकों को स्वास्थ्य, खेल और फिटनेस के प्रति जागरूक करना है।
