हल्द्वानी। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस काठगोदाम, हल्द्वानी में आपदा से हुई क्षति, विद्युत, पेयजल और मोटर मार्गों की स्थिति को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार इस चुनौतीपूर्ण समय में प्रभावित जनता के साथ खड़ी है और राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ युद्धस्तर पर अंजाम दिया जा रहा है।
त्वरित राहत और जवाबदेही पर मुख्यमंत्री का कड़ा रुख
मुख्यमंत्री धामी ने बैठक के दौरान मौजूद अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिए कि जनता को त्वरित राहत उपलब्ध कराना और समयबद्ध ढंग से पुनर्निर्माण कार्यों को पूरा करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि हर विभाग और अधिकारी अपनी जिम्मेदारी तय करे, और लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष असामान्य वर्षा और भूस्खलन के कारण आपदा का असर कई गुना अधिक देखने को मिला है, जिससे राज्य के लगभग सभी जनपद प्रभावित हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों को केंद्र सरकार से प्राप्त सहयोग और राज्य के संसाधनों का प्रभावी उपयोग कर तेजी से पुनर्निर्माण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
प्रमुख निर्देश और कार्ययोजना
बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए:
- सड़कों का पैचवर्क: एक माह के भीतर सभी सड़कों का पैचवर्क कार्य पूरा किया जाए।
- संरक्षण और अतिक्रमण: जल निकायों के मार्गों को संरक्षित किया जाए और सभी अतिक्रमणों को हटाया जाए।
- De-silting योजना: सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता को जलाशयों में de-silting (गाद निकालने) कार्य की ठोस योजना बनाकर तुरंत प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
- UPNL कर्मियों का वेतन: सुशीला तिवारी अस्पताल के UPNL कर्मियों के लंबित वेतन के मुद्दे का संज्ञान लेते हुए, मुख्यमंत्री ने तुरंत समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े: मालदेवता-केसरवाला में यातायात बहाल: गढ़वाल कमिश्नर ने किया क्षेत्र का दौरा
स्वास्थ्य और समन्वय पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने मानसून के दौरान उत्पन्न होने वाली जलभराव की स्थिति और जलजनित रोगों की बढ़ती समस्याओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को तत्परता से कार्य करने, सभी चिकित्सा केंद्रों में आवश्यक सुविधाएँ रखने, और जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि पुनर्निर्माण के प्रयासों में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की साझा भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, और सरकार पूरे समर्पण से कार्य कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि चाहे सड़कें हों, जल निकाय हों या आवासीय क्षेत्र, समन्वित प्रयासों से पुनर्निर्माण कार्य तेज़ी से आगे बढ़ाए जाएंगे और प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत मिलेगी।
बैठक में मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को मंडल एवं जिले में आपदा से हुई क्षति की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती दीपा दरमवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रताप बिष्ट, कालाढूंगी विधायक श्री बंशीधर भगत, लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, रामनगर विधायक श्री दीवान सिंह बिष्ट, भीमताल विधायक श्री राम सिंह केड़ा, रानीखेत विधायक श्री प्रमोद नैनवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सभी मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
