पिथौरागढ़: मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने पिथौरागढ़ जनपद में आगामी 24 घंटों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए शिक्षा संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है।
जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकास खंड धारचूला, मुनस्यारी और डीडीहाट में दिनांक 16 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12वीं तक) के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश घोषित किया गया है।

बारिश के चलते भूस्खलन और सड़क बाधाओं जैसी आशंकाओं को देखते हुए यह कदम एहतियातन उठाया गया है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों पर नजर रखें और अनावश्यक रूप से नदियों-नालों या भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की ओर न जाएं।
यह भी पढ़े: सीएम धामी से सत्संग संस्था ने की भेंट, मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹1 करोड़ का योगदान
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी आपात स्थिति में तुरंत राहत और बचाव कार्य किया जा सके।
