उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाए हैं। इसी क्रम में बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जनपदों में कल शनिवार, 30 अगस्त को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
जिलाधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शासकीय, गैर-शासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र एक दिन के लिए बंद रहेंगे। प्रशासन ने यह निर्णय विद्यार्थियों और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है।
भारी वर्षा के कारण पर्वतीय मार्गों पर भूस्खलन और मलबा आने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।
यह भी पढ़े: Uttarakhand Weather Update: 2 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है और आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।
👉 कल 30 अगस्त को बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले के स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
