Uttarakhand Weather Update, 4 अगस्त 2025: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी जारी किए जाने के बाद राज्य सरकार ने एहतियातन कई जिलों में विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 4 अगस्त 2025 (सोमवार) को देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके मद्देनजर देहरादून जिले में कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शासकीय, गैर-शासकीय और निजी विद्यालयों तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
नैनीताल में प्रशासन सतर्क
नैनीताल जिले में भी मौसम विभाग की चेतावनी के आधार पर सभी स्कूल (कक्षा 1 से 12 तक) और सभी आंगनबाड़ी केंद्र आज बंद रहेंगे। जिलाधिकारी वंदना ने जानकारी देते हुए बताया कि संभावित आपदा जोखिम जैसे भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव और नदी-नालों में तेज बहाव को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यह भी पढ़े: गौला नदी : नैनीताल की एक ऐतिहासिक धरोहर
उन्होंने सभी संबंधित शैक्षणिक और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आवश्यकतानुसार कार्यालयों में उपस्थित रहें और आपदा की स्थिति में समुचित समन्वय बनाए रखें। किसी भी आपदा की सूचना तुरंत आपदा नियंत्रण कक्ष को देने का आग्रह किया गया है। संपर्क नंबर हैं:
- 05942-231178, 231179
- टोल फ्री नंबर: 1077
पिथौरागढ़ के तीन ब्लॉकों में भी स्कूल बंद
इसी क्रम में पिथौरागढ़ जिले के धारचूला, डीडीहाट और मुनस्यारी विकास खंडों में भी भारी से अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए आज सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
नागरिकों से सतर्क रहने की अपील
प्रशासन ने आम जनता से सतर्क रहने, अनावश्यक रूप से नदी-नालों के पास न जाने और मौसम से संबंधित आधिकारिक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
राज्य भर में मौसम की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।