देहरादून, 22 जुलाई 2025: भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने आज देहरादून में उत्तराखंड में आगामी निर्वाचन गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। इस बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड, डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया, जिसमें राज्य की चुनावी तैयारियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
डॉ. जोशी ने इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने आयोग के निर्देशों के अनुसार बूथ लेवल ऑफिसरों (BLOs) की तैनाती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने 1,200 से अधिक मतदाता संख्या वाले पोलिंग बूथों और 2 किलोमीटर से अधिक पैदल दूरी वाले मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करवाकर समय पर नए बूथों का पुन:निर्धारण करने के निर्देश दिए। डॉ. जोशी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि आयोग द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का प्रभावी ढंग से कार्यान्वयन किया जाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने बैठक में अवगत कराया कि आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रदेश में नए BLOs की तैनाती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर DEO, ERO, BLO सुपरवाइजर, BLO और BLA के प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी अगस्त और सितंबर माह में प्रस्तावित हैं।
यह भी पढ़े: सरकारी स्कूलों में ‘रोड सेफ्टी कॉर्नर’ से बच्चे सीखेंगे सड़क सुरक्षा के गुर
उन्होंने प्रदेश के मतदाताओं के आंकड़ों पर भी प्रकाश डाला। वर्तमान में उत्तराखंड में लगभग 85 लाख मतदाता हैं, जिनमें 44 लाख पुरुष, 41 लाख महिलाएं और 304 थर्ड जेंडर शामिल हैं। डॉ. पुरुषोत्तम ने बताया कि राज्य में लगभग 1 लाख 64 हजार युवा मतदाता, 84 हजार पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) मतदाता और लगभग 21 हजार सर्विस मतदाता भी हैं।
इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तू दास, ईआरओ डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस समीक्षा बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि आगामी चुनावों के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर और सुचारु रूप से पूरी की जा सकें।
