कोरोना की इस भीषण आपदा के बाद उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुश खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ( UkSSSC ) ने पटवारी और राजस्व लेखपाल के 513 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
Table of Contents
पदों का विवरण –
राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) | 366 पद |
राजस्व उपनिरीक्षक ( लेखपाल ) | 147 पद |
नोट – पदों को विस्तार से देखने के लिए आयोग का पूर्ण विज्ञापन देखें।
आयु सीमा –
आयु की गणना 1 जुलाई 2020 के अनुसार होगी।
-
- पटवारी – 21 वर्ष से 28 वर्ष
- लेखपाल – 21 वर्ष से 35 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता –
भारत के विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्व विद्यालय से स्नातक और उसके समकक्ष ।
शारीरिक योग्यता –
उत्तराखंड पटवारी भर्ती 2021 –
पुरुष अभ्यर्थियों को 60 मिनट में 07 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी आवश्यक है। तथा महिलाओं को 35 मिनट में 3.5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी है।
उत्तराखंड लेखपाल भर्ती 2021 –
पुरुषों को 60 मिनट में 09 किलोमीटर की दौड़ और महिलाओं को 35 मिनट में 4.5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी है।
शारिरिक मानक – लेखपाल एवं पटवारी
- पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूतम ऊँचाई 168 सेमी अनिवार्य है।
- महिलाओं के लिए 152 सेमी ऊंचाई अनिवार्य है।
- पर्वतीय अभ्यर्थियों को 05 सेमी को छूट मिलेगी।
- पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सीना 84 सेमी फुलाव के साथ, पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को 5 सेमी की छूट मिलेगी
- महिला अभ्यर्थियों का वजन न्यूनतम 45 किलो होना चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथियां –
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि – 22 जून 2021
- ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि – 05 अगस्त 2021
- परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि – 07 अगस्त 2021
- लिखित परीक्षा एवं शारिरिक परीक्षा -नंबर 2021
लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम –
100 अंको की objective type with multiple choice की 02 घंटे की एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमे सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन ,सामान्य हिंदी से संबंधित प्रश्न होंगे।
उत्तराखंड पटवारी भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें –
उत्तराखंड समूह ग में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम उत्तराखंड चयन आयोग की वेबसाइट और भर्ती का विज्ञापन को अच्छे से पढ़ लें। आयोग की वेबसाइट में जाने के लिये या विज्ञापन देखने के लिए निम्न दिए गए लिंको पर क्लिक करें –
उत्तराखंड पटवारी भर्ती 2021 के सम्पूर्ण विज्ञापन के लिए यहाँ क्लिक करें।
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की वेबसाइट में जाने के लिए यहां क्लिक करें।
उत्तराखंड पटवारी भर्ती 2021 में संसोधन –
उत्तराखंड चयन आयोग ने उत्तराखंड पटवारी,लेखपाल भर्ती में कुछ संसोधन किये हैं। यह संसोधन पदों की संख्या और शरीरिक योग्यता में किये गए हैं।
लेखपाल, पटवारी पद के संसोधन को विस्तार से देखने के लिए यहां क्लिक करें।
इसे भी पढ़े – उत्तराखंड में लोकडौन में सर्वे भरने का काम करके पार्ट टाइम कमाई करें ……Read more