Friday, November 22, 2024
Homeकुछ खासश्रीदेव सुमन की कहानी एक कविता के रूप में ।

श्रीदेव सुमन की कहानी एक कविता के रूप में ।

श्रीदेव सुमन पर एक कविता ,लेखक – प्रदीप बिजलवान विलोचन।

श्रीदेव सुमन मात्र 29 वर्ष की छोटी सी उम्र में अपने राज्य, अपने पहाड़ी समाज अपने टिहरी गढ़वाल और अपने उत्तराखंड के लिए ऐसा कार्य कर गए , जिससे उनका नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में सदा सदा के लिए अमर हो गया। श्री देव सुमन जी ने राजशाही के अत्याचारों के खिलाफ अंदोलन करके शहीद हो गए थे।

25 जुलाई को श्रीदेव सुमन जी की पुण्यतिथि है। इसे उनके शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्री देव सुमन की कहानी को काव्यात्मक लहजे में टिहरी गढ़वाल के प्रदीप बिजल्वाण विलोचन ने अपने शब्दों में सजाया है। यदि आपको श्रीदेव सुमन पर लिखी ये कविता अच्छी लगे तो शेयर अवश्य करें।

काव्यात्मक लहजे में श्रीदेव सुमन जी कहानी –

इस गढ़भूमि का लाल था वो ।
सन उन्नीस और मई पच्चीस के जन्मकाल का था वो। पट्टी बमुंड और गांव जौल में ।
जहां खेलता था वो दोस्तों के संग लेकर तीर और, धनुष खेल ही खेल में ।

तात जिनके हरिराम बडोनी एक सुप्रसिद्ध वैद्य थे ।
और माता तारा देवी में धीरता और साहस के गुण
अभेद्य थे ।

Best Taxi Services in haldwani

सन 1919 में पिता सुमन के माहमारी हैजा से स्वर्ग को सिधार गए ।
और तब माता तारादेवी पर गृहस्थ का सारा भार ला गए ।

शिक्षा प्रारंभिक श्रीदेव ने नई टिहरी में ही प्राप्त किए।
और उच्च शिक्षा की खातिर देहरादून चले गए ।

जहां उनके मन में क्रांतिकारी विचारधारा उमड़ने लगी
जिसकी आग से अंग्रेजी हुकूमत भी झुलसने लगी ।

हिमांचल और प्रभाकर जैसी पत्रिकाओं को जिन्होंने प्रकाशित किया ।
उनके ऐसे ही कदमों के कारण अंग्रेजों ने उनका जेल की ओर गमन कर दिया ।

बाद उसके टिहरी राजशाही के प्रजा पर उनके अत्यचारों के कारण उन्होंने आवाज उठाई ।
राजा को उनकी यह बात रास न आई लेकिन उनकी धीरता और वीरता पर फिर भी कोई आंच न आई ।

पैरों में कई वजनी बेड़ियों से उन्हें जकड़ दिया जाता था ।
और कभी उस ठिठुरती सी ठंड में उनको पानी से भरी कंबलों में लिपटाया जाता था ।

सन 1944 में दिन 84 के बाद करके आमरण अनशन उन्होंने अपना शरीर छोड़ दिया ।
और फिर वह लाल अनंत उस आकाश का जैसे एक टिमटिमाता सा तारा बन गया ।

श्रीदेव सुमन की कहानी एक कविता के रूप में ।

इन्हे पढ़े _

श्री देव सुमन का जीवन परिचय विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

गाती धोती गढ़वाल की मातृशक्ति को एक नई पहचान देती है।

हमारे फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Bikram Singh Bhandari
Bikram Singh Bhandarihttps://devbhoomidarshan.in/
बिक्रम सिंह भंडारी देवभूमि दर्शन के संस्थापक और लेखक हैं। बिक्रम सिंह भंडारी उत्तराखंड के निवासी है । इनको उत्तराखंड की कला संस्कृति, भाषा,पर्यटन स्थल ,मंदिरों और लोककथाओं एवं स्वरोजगार के बारे में लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments