Friday, September 13, 2024
Homeसंस्कृतिउत्तराखंड की लोककथाएँसैम देवता को छुड़ाने के लिए हरज्यूँ देवता और गोलज्यू पहुंच गए...

सैम देवता को छुड़ाने के लिए हरज्यूँ देवता और गोलज्यू पहुंच गए छिपुलाकोट

जब सैम देवता की जागर गाई जाती है, तब उसमें छिपुलाकोट का हाड़ का एक व्रतांत भी सुनाया जाता है। जिसका हमने हिंदी में  वर्णन करने की कोशिश की है। यह लेख सैम देवता की जागर ,और प्रोफेसर DD sharma की पुस्तक उत्तराखंड के लोक देवता तथा पहाड़ो में सुनाई जाने वाली लोकगाथाओं की सहायता से संकलित किया गया है।

इससे पहले के लेख में हमने आपको हरज्यूँ  और सैम देवता की जन्म कथा को  बताया है । जो पाठक अभी तक हरू सैम की जन्मगाथा नही पढ़ पाए, वो जन्म कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।  कुमाऊ के राजा हरिश्चंद्र उर्फ हरू, जिनको वर्तमान में हरज्यूँ के नाम से गांव गांव में पूजा जाता है।

बड़े साहसी ,और न्यायप्रिय ,जनता का कल्याण करने वाले राजा थे। वो सात्विक ह्रदय वाले राजा थे। उन्होंंने अपने शासन काल मे अनेक जनकल्याण के कार्य किए। उनका मन राज पाट में कम लगता था। क्योंकि वो सात्विक ह्रदय वाले थे। कहते हैं, कि बाद में उन्होंने अपने भाई, सैम अपने सेवक लटुवा , भनारी,  उजेइया वीर  के साथ सन्यास ले लिया, और गुरु गोरखनाथ से दीक्षा ली।

उन्होंने सन्यासी के रूप में लोगों का कल्याण किया। वो एक देवतुल्य राजा और सन्यासी रहे। इसलिए उनकी मृत्यु के बाद उनको पूजा जाता है। उनकी जागर गाई जाती है। हरज्यूँ अपने पूरे कुनबे के साथ लोगो को दर्शन देते हैं और उनकी समस्याओं का निराकरण करते हैं। सैम देवता और हरज्यूँ को सुख समृद्धि का देवता माना जाता है।

चलिए अब आपको ले चलते हैं, सैम देवता की जागर में गाई जाने वाली कहानी की ओर-

Best Taxi Services in haldwani

कहते हैं कि सैम ज्यूँ  छिपुलाकोट की रानी पर मोहित हो गए थे।या कुछ इस प्रकार बताते हैं कि सैम देवता बहुत सुंदर थे, उनकी तेजस्वी कांति को देख छिपलकोट की रानियां उन पर मोहित हो गईं।

और छिपुलाकोट के राजा ने उन्हें बंदी बना कर कारागार में डाल दिया। इधर हरू अपनी मौसी के वहाँ रह रहे थे, वो अपने भाई को छुड़ाने के लिए प्रयासरत थे। सैमज्यूँ को कैद में रहते रहते 12 वर्ष हो गए, इधर हरू परेशान थे , और वो अपनी मौसी के  पशुओं के ग्वाले जाते वहाँ अपनी पसंदीदा मुरली नरबाड़ी को बजाते थे।

एक दिन स्वर्ग लोक की इन्द्राणी ने उस मुरली की धुन को सुना,वो मोहित हो गई,उसने इंद्र देव से कहा, हे प्रभु इस मानव का कलेजा चाहिए मुझे। तब इंद्रदेव ने अपने सेवको को आज्ञा का पालन करने का हुक्म दिया । तब हरज्यूँ की माता जी कालानीरा भी उस समय स्वर्ग में होती है, और जब वो वहाँ मुरली की धुन सुनती है,तो समझ जाती है, ये हो न हो मेरा हरू ही है।

माँ कालानीरा को जब यह पता चलता है,कि इंद्राणी उसके पुत्र का कलेजा मांग रही है,तो वह इंद्र और इंद्राणी के पास गई,उनसे क्षमा याचना की,और स्वंय अपने पुत्र को स्वप्न में दर्शन देकर पूछा,की तुम क्यों परेशान  हो ? तब हरू ने बताया कि मेरा भाई सैम 12 वर्ष से छिपालकोट में बंदी है, और मैं उसे मुक्त नहीं करा  पा रहा हूँ। मै अपने भाई सैम को मुक्त कराकर ही, हंसुलीगड़ में अपनी मौसी और भाभियों के पास जाऊंगा।

सैम देवता
प्रतीकात्मक चित्र, साभार गूगल

हरज्यू का अडिग प्रण देख कर ,मा कालानीरा डर गई,उन्होंने दुश्मन देश के सारे संकट और व्याधियां बताई, लेकिन हरू नही माने । तब थक हार कर माँ ने कहा, तुझे जाना ही है तो जा, लेकिन अकेले मत जाना, अपने भांजे गोरिया को साथ लेकर जाना। धौली धुमाकोट में हमारी हँसुली घोड़ी है, और भंडार की चाबी है,वहा से हँसुली घोड़ी और सोना चांदी ले जाना, तुम्हारे काम आएगी।

इतने में हरू की नींद खुल गई, उन्होंने सपने में माँ के बताए अनुसार सबसे पहले अपने भांजे बाला गोरिया को बुलाया । गोरिया को सारी स्थिति से अवगत करा कर ,दोनो मामा भांजे ,जोगिया वस्त्र डाल कर छिपालकोट को निकल गए। तल्ला जोशी गांव पहुँच कर हरज्यूँ ने गोरिया से कहाँ ,कि तुम भिक्षाटन करके लाओ। मामू की आज्ञा पा कर गोरिया, तल्ला जोशीगांव भिक्षा मांगने पहुच गए। लेकिन वहाँ उन्हें किसी ने भी भिक्षा नही दी, वहाँ के लोगो ने बहाने बना कर खाली लौटा दिया।

गोरिया खाली हाथ मामू के पास वापस आ गए, तब गोरिया महाराज ने हरज्यूँ को सारी बात बता दी। इस बात को सुनकर हरू को क्रोध आ गया, उन्होंने बभूत की फूंक मार कर,तल्ला जोशीगौ में हड़कम्प मचा दिया। जब तक वो उन जोगियों को ढूढ़ते,तब तक हरू और बाला गोरिया ,मल्ला जोशी गांव के ओर चले गए। वहाँ के लोगो ने उनका स्वागत किया, और उनको आदर पूर्वक खाना खिलाया। उस गाँव के बाहर एक बुढ़िया अकेली कुटिया में रहती थी।

हरू और गोरिया उस बुढ़िया के पास गए,छिपुलाकोट का रास्ता पूछने के लिए, तब बुढ़िया ने बताया कि, छिपुलाकोट जाने वाले रास्ते मे एक बड़ा खेत मिलेगा ,जिसका नाम सासू बुवारी खेत है। उस खेत से आगे को दो रास्ते होंगे,उसमे से एक रास्ता तालाब की ओर जाता है,एक छिपुलाकोट । उन दो रास्तों के शुरवात में नोमना मसाण की बहिन हसुला रहती है, वह लोगो को गलत रास्ता बता कर तालाब की तरफ भेज देती है, वहाँ उसका भाई नौमणा मसाण ,सब इंसान जानवरों को पूरा निगल जाता है।

अब हरू और गोरिया देव पहुच गए सासु बुवारी खेत मे,उनको हसुला तो नही मिली, मगर हरू ने गोरिया को कहा कि घोड़ी को पानी पिला दे, गोरिया घोड़ी को पानी पिलाने तालाब पर गए। तब वहाँ नौमणा मसाण उनकी घोड़ी को निगल गया।

वापस आ कर बाला गोरिया ने मामू को सब बताया,हरज्यूँ को आता है गुस्सा, और उन्होंने 22 मन का लोहे का गज धारी  लटुवा को याद किया, ( 22 मन लगभग 880 किलो या हजार किलो की लोहे की छड़ी या भाला, जिसे धारण करते थे हरू देवता के भाई लटुवा ) और 22 देवियों को, 16 एड़ियो को और 52 वीरो और 64 जोगियों को याद किया,और अपने सेवक भनारी, उजेइया को भी बुलाया,वो सभी हरू देवता की पुकार सुन तत्काल आ गए। फिर वे सब लोग दल बल के साथ, छिपुलाकोट को चले गए, वहाँ उन्होंने जोगी के वेश बना कर, राज्य के बाहर 1 दाना चावल तथा आधा दाना दाल का डाल कर खिचड़ी बनाने लगे। ( सैम देवता जागर )

उस राज्य की औरतें वहा पानी भरने आई,तो उन्होंने तेजस्वी जोगियो को देख कर चमत्कृत हो गई। उन स्त्रियों ने राज्य के पहरे को बता दिया सब। प्रहरियों ने उनको ललकारा, तब हरू देव ने कहा कि पहले आप खिचड़ी खा लो। तब परहरेदारो ने उनकी खिंचड़ी का मजाक बनाया, कि डेढ़ दाने की खिचड़ी से क्या होगा।

मगर जोगियो के आग्रह करने पर, वो खाने बैठ गए। डेढ़ दाने खिंचड़ी से सबको तृप्ति हो गई। ये चमत्कार देख कर प्रहरी हैरान हो गए। वो हरू देवता के चरणों मे गिर के अपने साथ रखने आग्रह करने आगे, बोले आप के साथ रहेंगे ,आप के साथ कम से कम भोजन जी भर तो मिलेगा।

तब छिपुलाकोट के परहरेदारो को अपनी तरफ मिला कर हरू ने सारी गुप्त जानकारी पता कर ली, फिर उन्होंने अपने प्रिय भांजे को भेजा। बाला गोरिया बिल्ली का रूप धारण कर , सैम ज्यूँ की स्थिति की रेकी कर के आ गए ,और अपने मामू को बता दिया। सारी स्थिति स्पष्ट होने के बाद हरू ने अपने दल बल, लटुवा ,भनारी, उजेइया, अन्य दल के साथ छिपुलाकोट पर आक्रमण कर दिया। ( सैम देवता )

उधर छिपुला भाइयों को भी पता चल गया,वो भी लड़ने आ गए अपने दल बल के साथ। दोनों तरफ से घमासान युद्ध छिड़ गया। राजा हरू , भांजे गोरिया और लटुवा और उनकी सेना ने अदम्य साहस और युद्ध कौशल दिखाया,और छिपुलाकोट के भाईयों और उनकी सेना को हराकर सैमज्यूँ को कारागार से मुक्त कराकर ले आये। |

“मित्रों  कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में यह गाथा इस प्रकार बताई जाती है कि छिपलाकेदार में हरज्यूँ बंदी थे। और सैमज्यूँ ने और गोल्ज्यू और अन्य वीरों ने भयंकर युद्ध के बाद छिपलाकेदार जीत लिया और हरज्यूँ को भी छुड़ा लिया । कहते हैं कि इस युद्ध मे सैम देवता का पैर भी आहत हो जाता है।”

जैसा कि हम सबको पता है,हमारे पहाड़ में किसी भी लोक कथा या लोक पौराणिक कहानी का स्वरुप हर क्षेत्र में अलग अलग होता है। उस समय लिखित प्रमाण न होने के कारण ,जिसने जैसा सुना वैसी कहानी बना दी। मगर उसका मूल उद्देश्य एक ही रहता है।

इसलिए हमने सैम देवता जागर में गाई  जाने वाली छिपलकोट प्रसंग पर ये कहानी चुनी है हमे ज्ञात है कि, छिपलकोट प्रसंग पर अनेक कहानियां है। मगर सबको एक साथ संकलित करना संभव नही। इस प्रसंग को चुनने के पीछे हमारा एक ही उद्देश्य है। देवभूमी की गाथाओं का प्रसार प्रसार और डिजिटल दुनिया की दीवानी नई पीढ़ी को डिजिटल माध्यम से अपनी संस्कृति की जानकारी प्रदान करना।

मित्रो उपरोक्त लोक गाथा सैम देवता आपको कैसी लगी ,अपने कीमती विचार हमको, हमारे फ़ेसबुक पेज पर जरूर बताइए। यदि इस लेख में कोई त्रुटि हो तो हमे अवगत कराएं, हम उचित संसोधन करेंगे।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Bikram Singh Bhandari
Bikram Singh Bhandarihttps://devbhoomidarshan.in/
बिक्रम सिंह भंडारी देवभूमि दर्शन के संस्थापक और लेखक हैं। बिक्रम सिंह भंडारी उत्तराखंड के निवासी है । इनको उत्तराखंड की कला संस्कृति, भाषा,पर्यटन स्थल ,मंदिरों और लोककथाओं एवं स्वरोजगार के बारे में लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES
spot_img
Amazon

Most Popular

Recent Comments